पटना: बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दिव्यांग टी20 कप के तहत डीएन कॉलेज मैदान, मसौढ़ी में खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में गया दिव्यांग टीम ने पटना दिव्यांग को 1 विकेट से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। मुकाबले का फैसला अंतिम ओवरों में जाकर हुआ, जहां दर्शकों को आखिरी गेंद तक सांस रोक देने वाला संघर्ष देखने को मिला। अजय को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना दिव्यांग की टीम निर्धारित 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से धर्मेंद्र कुमार ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 80 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 15 चौके शामिल थे। उनके अलावा अमित कुमार और अनमोल राज ने 11-11 रन का योगदान दिया। गया दिव्यांग की ओर से गेंदबाजी में अनंत पांडेय ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि मुकेश और नीरज सिंह को 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया दिव्यांग की टीम ने दबाव में भी संयम बनाए रखा और 17.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। गया की जीत के नायक अजय कुमार रहे, जिन्होंने आक्रामक अंदाज में 38 गेंदों पर नाबाद 75 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे। मुकेश ने भी 20 रन की उपयोगी पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
पटना दिव्यांग की ओर से गेंदबाजी में घर्मेंद्र कुमार ने किफायती प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में मात्र 10 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि रंजन को भी 2 विकेट मिले, लेकिन टीम जीत से एक कदम दूर रह गई। दिव्यांग टी20 कप का यह मुकाबला इस बात का जीवंत उदाहरण रहा कि दिव्यांग खिलाड़ी जज़्बा, कौशल और संघर्ष में किसी से कम नहीं हैं। टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों से और भी रोमांचक क्रिकेट देखने की उम्मीद की जा रही है।





