पटना। जीएसी सीनियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर–15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जीएसए स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जीएसी सीनियर ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से पराजित कर यह उपलब्धि हासिल की।
मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम 20.5 ओवर में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बसावन पार्क की ओर से कुमार रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 63 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएसी सीनियर की टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 15.2 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में ओपनर बल्लेबाज अनमोल नीरज कुमार की भूमिका निर्णायक रही। अनमोल ने मात्र 26 गेंदों में 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें पांच चौके और सात शानदार छक्के शामिल थे।
मैच के अंत में जीएसी सीनियर के प्रतिक राज सिन्हा को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। इस जीत के साथ जीएसी सीनियर ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और खिताब की दौड़ में खुद को मजबूत दावेदार के रूप में पेश किया है।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी: 20.5 ओवर में 157 रन पर आलआउट, दीपू कुमार 22, कुमार रोहित 63, शुभम एस 12, ओम प्रकाश 10, अतिरिक्त 20, प्रतीक मनोज सिन्हा 3/23, रोहित लाजी कुमार 3/33, आयुष सतीश कुमार 1/22, कार्तिक गुड्डू पांडे 1/34.
जीएसी सीनियर: 15.2 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन, अनमोल नीरज कुमार 66, रोशन राज 11, आयुष सतीश 22, कार्तिक गुड्डू पांडे 12, रोहित लाजी कुमार नाबाद 23, अतिरिक्त 21, ओम प्रकाश 2/44, अभिषेक ब्रेबो 1/18, सैफ अली 1/18, पुष्कर 1/22, दीपू कुमार 1/17.






