पटना, 17 दिसंबर। नीरज कुमार (125 रन) और प्रतीक सिन्हा (4 विकेट) के शानदार खेल के दम पर जीएसी सीनियर ने जीएसी जूनियर को 188 रन के भारी अंतर से पराजित कर परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के नीरज कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में जीएसी जूनियर ने टॉस जीत कर सीनियर टीम को बैटिंग का न्योता दिया। जीएसी सीनियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में सात विकेट खोकर 259 रन बनाए। टीम की पारी में नीरज कुमार ने 61 गेंद में 125 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे। प्रेम ने 20 गेंद में 54 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में रखा। प्रियांशु कुमार सिंह ने 29 गेंद में 33 रन बनाए। अन्य खिलाड़ियों ने भी योगदान दिया। जीएसी जूनियर की ओर से शिवम कुमार ने तीन विकेट चटकाये।
जवाब में जीएसी जूनियर की टीम 12 ओवर में मात्र 71 रन पर ऑल आउट हो गई। चंद्रा ने सर्वाधिक 16 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 23 रन बने। जीएसी सीनियर की ओर से प्रतीक सिन्हा ने 4, कार्तिक ने 3 विकेट चटकाये। मैच के अंपायर बैजू और सुनील कुमार सिंह थे जबकि नीतीश कुमार और राहुल नवीन स्कोरर थे।
संक्षिप्त स्कोर
जीएसी सीनियर : 25 ओवर में सात विकेट पर 259 रन, प्रियांशु सिंह 33, नीरज कुमार 125, प्रेम नाबाद 54, शिवम 3/30, शवान अहमद 1/53, चंद्रा 1/38, प्रिंस कुमार 1/44, अमृत राज 1/34
जीएसी जूनियर : 12 ओवर में 71 रन पर ऑल आउट, चंद्रा 16, अतिरिक्त 23, प्रतीक सिन्हा 4/30, आयुष राज 2/17, रोहित कुमार 1/8, कार्तिक पांडेय 3/12






