पटना। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित छठवीं भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी वुमेन क्रिकेट चैंपियनशिप अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में डिजिटल इंडिया थंडर्स और जल जीवन स्ट्राइकर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच 9 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। अब गुरुवार को दोनों टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी।
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार सुबह 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि समापन समारोह में बिहार के पथ निर्माण एवं उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल एवं खेल मंत्री श्रेयसी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
पहला सेमीफाइनल : डिजिटल इंडिया थंडर्स का दबदबा
मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में जनधन योद्धास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 88 रन बनाए। जवाब में डिजिटल इंडिया थंडर्स ने निक्की कुमारी के शानदार अर्धशतक और कप्तान आंद्री के नाबाद 28 रन की बदौलत लक्ष्य को 13.1 ओवर में हासिल कर लिया। टीम ने मुकाबला 9 विकेट से जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए निक्की कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
जनधन योद्धास: 20 ओवर में 8 विकेट पर 88 रन, स्वर्णिमा चक्रवर्ती 10, साक्षी सिंह 12, रानी 16, रचना सिंह 14, प्रीति नाबाद 16, अतिरिक्त 10, अनुष्का सिंह 2/11, अपूर्वा 1/13, लक्ष्मी 1/15, निक्की कुमारी 1/25.
डिजिटल इंडिया थंडर: 13.1 ओवर में 1 विकेट पर 91 रन, एंड्री रानी नाबाद 28, निक्की कुमारी 52, अतिरिक्त 11, हर्षिता मिश्रा 1/8.
दूसरा सेमीफाइनल : यशिता सिंह की ऑलराउंड चमक
चैंपियनशिप के दूसरे सेमीफाइनल में महिला शक्ति सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 73 रन बनाए। जवाब में जल जीवन स्ट्राइकर्स की यशिता सिंह ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 48 रन बनाए और टीम को 7.4 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। स्ट्राइकर्स ने यह मुकाबला भी 9 विकेट से जीतकर फाइनल का टिकट कटाया। यशिता सिंह को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
महिला शक्ति सुपरकिंग्स: 20 ओवर में 8 विकेट पर 73 रन, सलोनी 33, अतिरिक्त 19, यशिता सिंह 2/8, नेहा कुमारी 2/23
जल जीवन स्ट्राइकर्स: 7.4 ओवर में एक विकेट पर 76 रन, यशिता सिंह नाबाद 48, अंजली चौधरी 16, रूचि पाठक नाबाद 6, अतिरिक्त 6, दिव्या भारती 1/33.





