पटना: पटना स्थित बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के होनहार बल्लेबाज़ दीपेश कुमार ने बिहार के लिए खेलते हुए अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में दीपेश ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरी पारी में नाबाद 101 रन की शतकीय पारी खेली।
दीपेश का बल्ला पहली पारी में भी जमकर बोला था, हालांकि वह शतक से चूक गए। पहली पारी में उन्होंने 90 रनों की शानदार पारी खेली। दीपेश के इस शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन की बदौलत बिहार की टीम ने त्रिपुरा को 337 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर बड़ी जीत दर्ज की।
दीपेश के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के कोच प्रिंस कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “दीपेश ने जिस तरह का आत्मविश्वास और संयम दिखाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। हमें उम्मीद है कि वह आने वाले मुकाबलों में भी इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन करेगा और बिहार के साथ-साथ देश का नाम रोशन करेगा। मेरी शुभकामनाएं हमेशा उसके साथ हैं।”
कोच प्रिंस कुमार ने आगे कहा कि बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी खिलाड़ियों को उच्च स्तर के क्रिकेट के लिए तैयार करने के उद्देश्य से लगातार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हमारी एकेडमी से आने वाले समय में कई और खिलाड़ी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपने प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन करेंगे। हम खिलाड़ियों को हर तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।”
उन्होंने अंत में बताया कि एकेडमी में खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट हॉस्टल की भी सुविधा उपलब्ध है, जहां रहने और खाने की पूरी व्यवस्था है। इसके अलावा यहां टर्फ विकेट, अंडरग्राउंड प्रैक्टिस सुविधा, नाइट प्रैक्टिस और किसी भी समय अभ्यास करने की व्यवस्था मौजूद है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में इस एकेडमी से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलकर बिहार क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।






