पटना, 4 दिसंबर 2025: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स एक्स्ट्रावैगेंज़ा “एक्सेल्सियर 2025” का भव्य शुभारंभ उत्साह और उमंग के साथ किया गया। 4 से 6 दिसंबर तक चलने वाला यह तीन दिवसीय खेल महोत्सव विद्यार्थियों में खेल कौशल, टीम भावना और अनुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम विद्यालय के मुख्य खेल मैदान में शानदार वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:15 बजे मुख्य अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों के आगमन और स्वागत से हुई। इसके बाद 9:30 बजे औपचारिक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि लिट्रा वैली पब्लिक स्कूल, पटना के प्राचार्य डेसमंड जूड डी मोंटे, डीपीएस पटना ईस्ट के प्रो वाइस चेयरमैन श्री अमित प्रकाश, प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड तथा डिप्टी हेड मोहम्मद अशफ़ाक़ इक़बाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि डेसमंड जूड डी मोंटे और प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उत्कृष्टता, अनुशासन और निरंतर प्रयास की प्रेरणा दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
उद्घाटन समारोह को यादगार बनाने के लिए विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और योग की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। इसके बाद प्रतिभागी विद्यालयों द्वारा आयोजित मार्च-पास्ट परेड ने अनुशासन, एकता और ऊर्जावान टीम स्पिरिट का शानदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह और टॉर्च रिले ने खेलों की भावना को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया।
सुबह 10 बजे कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया, जिसके बाद सभी खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। इस दौरान 400 से अधिक खिलाड़ी और 13 विद्यालय ने भाग लिया। “एक्सेल्सियर 2025” में इस वर्ष फ़ुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स सहित कई प्रमुख खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
तेरह स्कूलों के चार सौ से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। 400 मीटर, 1500 मीटर, हाई जंप, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो की विभिन्न हिट्स का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने सभी अभिभावकों, प्रतिभागियों और अतिथियों के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई।
पहले दिन के मुकाबलों के परिणाम
- कबड्डी
लीड्स इंटरनेशनल ने क्राइस्ट चर्च स्कूल को 68-58 से पराजित किया।
त्रिभुवन ने शिवम कॉन्वेंट को रोमांचक मुकाबले में 57-56 से मात दी। - वॉलीबॉल
मे फ्लावर स्कूल ने ट्रिनिटी ग्लोबल को हराया।
त्रिभुवन ने बिशप स्कॉट बॉयज़ स्कूल को पराजित किया।
मे फ्लावर ने डीपीएस पटना ईस्ट पर जीत दर्ज की। - बास्केटबॉल (बालक वर्ग)
गोविंदा इंटरनेशनल ने लिट्रा वैली को हराया।
ट्रिनिटी ग्लोबल ने बिशप स्कॉट बॉयज़ स्कूल को मात दी। - बास्केटबॉल (बालिका वर्ग)
लोयला ने लिट्रा वैली को हराया।
सेंट जोसेफ जेठुली ने गोविंदा इंटरनेशनल को मात दी। - फ़ुटबॉल
ट्रिनिटी ग्लोबल ने बिशप स्कॉट बॉयज़ स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया।
त्रिभुवन ने क्राइस्ट चर्च को 5-0 से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई।




