पटना, 2 दिसंबर 2025: बिहार के उभरते क्रिकेटरों के लिए बड़ा मौका एक बार फिर सामने है। डीएलसीएल (DLCL) के तत्वावधान में अंडर-12, 14, 16 एवं 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए होने वाले ऑल इंडिया नेशनल क्रिकेट लीग के ट्रायल का आयोजन 9 दिसंबर 2025 को दानापुर, पटना स्थित अंशुल क्रिकेट अकादमी में किया जाएगा।
पिछले 15 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रही यह प्रतिष्ठित लीग देश भर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करती है। इस लीग में चयनित खिलाड़ियों को 3 टी-20, 2 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेलने का सुनहरा अवसर मिलता है, जो उन्हें बड़े प्लेटफॉर्म के लिए तैयार करता है।
DLCL में देशभर की प्रतिभाओं के बीच खेलने का मिलेगा मौका
डीएलसीएल के संस्थापक गणेश दत्त ने जानकारी देते हुए कहा कि इस लीग में हर साल देशभर के खिलाड़ी भाग लेते हैं। सभी मैच टर्फ विकेट पर आयोजित किए जाते हैं और दर्शकों के लिए इनका लाइव प्रसारण भी उपलब्ध रहता है। उन्होंने बताया कि बिहार के खिलाड़ियों में बेहतरीन प्रतिभा है। इस लीग से जुड़कर कई खिलाड़ी न सिर्फ अपना खेल निखार चुके हैं, बल्कि आगे चलकर स्टेट लेवल तक भी पहुंचे हैं।
इस लीग से खिलाड़ियों में बढ़ेगा आत्मविश्वास
गणेश दत्त ने कहा कि इस लीग में खेलने से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और इसका सकारात्मक प्रभाव बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर-डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में भी देखने को मिलता है। देशभर से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव युवा खिलाड़ियों के खेल और मानसिक मजबूती दोनों को मजबूत करता है। लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को डीएलसीएल द्वारा स्पॉन्सरशिप भी प्रदान की जाती है। अधिक जानकारी के लिए 9718753188 पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए www.dlcl.in विजिट करें।





