बिहार, 8 दिसंबर: रांची में 13 से 15 दिसंबर तक होने वाली भारत–नेपाल द्विपक्षीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में बिहार के धर्मेंद्र कुमार और जितेंद्र कुमार यादव का चयन हुआ है। टीम चयन का आधिकारिक पत्र दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से जारी किया गया है।
धर्मेंद्र कुमार पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, जबकि जितेंद्र कुमार को पहली बार भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ियों के चयन से बिहार के खेल जगत में उत्साह का माहौल है।
बिहार दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के सचिव उज्ज्वल कुमार सिन्हा ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि धर्मेंद्र और जितेंद्र ने लगातार मेहनत व प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। विशेषकर जितेंद्र के लिए यह पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है। हमें विश्वास है कि दोनों खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर बिहार का मान बढ़ाएंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमितेश कुमार ने भी दी बधाई
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमितेश कुमार ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारतीय टीम में बिहार के दो खिलाड़ियों का चयन राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह साबित करता है कि दिव्यांग क्रिकेटरों में अपार क्षमता है। एसोसिएशन इनके प्रशिक्षण और प्रोत्साहन के लिए लगातार प्रयासरत है। आशा है कि दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
13 से 15 दिसंबर तक रांची में खेली जाएगी सीरीज़
भारत और नेपाल के बीच यह टी-20 सीरीज़ अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम, अंगारा (रांची) में खेले जाएगी। तीन दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय टीम में कुल 17 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें बिहार के दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 13, दूसरा मुकाबला 14 और तीसरा मुकाबला 15 को खेला जाएगा।
बिहार में खुशी की लहर
दोनों खिलाड़ियों के चयन से बिहार दिव्यांग क्रिकेट परिवार, खेलप्रेमियों और स्थानीय खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। कई पूर्व खिलाड़ी और कोचों ने भी धर्मेंद्र व जीतेंद्र को शुभकामनाएँ दी हैं।
नेपाल के खिलाफ भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम
सुव्रो जोरावर (कप्तान), महंतेश वी चलुवाड़ी (उप-कप्तान), नफ़ीस सिद्दीकी, कैलाश प्रसाद, जमीर पठान, अनवर मुक्तार अंसारी, सजीद करीम तंबोली, विजय कुमार महतो, धर्मेंद्र कुमार, सायेद शाह अज़ीज, आकिब मलिक राहुल शर्मा, सुराज मानेकेले, मो. शौकत अली, जितेंद्र कुमार यादव, महेशकुमार अगाली और श्याम चकवा।






