December 24, 2025
No Comments
पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाली बिहार रूरल लीग (Bihar Rural League) की तैयारियां अब अपने चरम पर पहुंच चुकी हैं। इसी क्रम में पटना की पांच टीमों पर आज कन्वेनर गवर्निंग काउंसिल ज्ञानेश्वर गौतम ने अंतिम मुहर लगा दी है। आज पटना टाइगर्स, पटना वारियर्स, पटना बुस्टर, पटना हीरोज और पटना नवाब्स की टीम घोषित कर दी गई है।
बिहार रूरल लीग के मीडिया प्रभारी सह कोऑर्डिनेटर रूपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों के चयन के लिए 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक पटना के शाखा मैदान और लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी में ट्रायल आयोजित किए गए थे। इन ट्रायल में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसके बाद चयनकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन के आधार पर टीमों का चयन किया गया।
रूपक कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फिलहाल पटना की पांच टीमों की सूची घोषित की जा रही है। शेष 19 टीमों की घोषणा एक सप्ताह के भीतर कर दी जाएगी, जिससे लीग की तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बिहार रूरल लीग के मुकाबले जनवरी के दूसरे सप्ताह से पटना में शुरू किए जाएंगे। उद्घाटन मैच को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है और इसमें कई प्रभावशाली राजनेताओं के साथ-साथ सेलिब्रिटी मेहमानों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
पटना टाइगर्स का कप्तान पर्थ को बनाया गया है। वहीं पटना वारियर्स का कमान पंकज कुमार, पटना बुस्टर का कप्तान गुलशन कुमार, पटना हीरोज की कमान प्रशांत कुमार और पटना नवाब्स का कप्तान अमन शर्मा को बनाया गया है।
घोषित टीमें इस प्रकार है
पटना टाइगर्स– पर्थ (कप्तान), अर्जुन, रचित गुप्ता, रौनित सिन्हा, ऋतुराज, आशीष, शुष्मंता, सुरज कुमार, लालतोष. सुशांत आजाद, रोहित प्रकाश, गौरव राज, गुलशन कुमार, ऋषभ, आयुष रंजन।
पटना वारियर्स– पंकज कुमार (कप्तान), आयुष अमन, युवराज, राज आर्यन, आर्यन कृष्णा, सुशांत राज, दक्ष, मनीष कुमार, विदित वर्मा, रवि राज, शुभम प्रकाश, अभिषेक कुमार, शशांक राज, मो. आर्यन।
पटना बुस्टर– गुलशन कुमार (कप्तान), उत्सव कुमार, ऋतु राज, सोनु यादव, हर्षित राज, मो. जीशान, सैयद हुसैन अली, अभिनाश कुमार, अभिजीत कुमार, अजीत मंडल, नजीर रजा, राहुल राज, हर्ष राज, आदित्य सहाय और नंद किशोर।
पटना नवाब्स– अमन शर्मा (कप्तान), पवन कुमार, नीरज, ऋषित राज, सार्थक, अभिनव गुप्ता, शिवांशु कुमार, अयांश अवि, पीयुष प्रियादर्शी, आशु राज, रुपेश कुमार सिंह, अमन आर्य, बिट्टू कुमार, इशांत सिन्हा, राज आर्यन।
पटना हीरोज– प्रशांत कुमार (कप्तान), ओम प्रकाश कुमार, अनुराग राणा, विकास, विशाल कुमार, नीतिन कुमार, प्रिंस, हिमांशु राज, दीपु कुमार, अभिषेक यादव, रोहन कुमार, नीतेश कमार, शुर्यस्त सिंह, किसलय राज, साहिल।