पटना। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित ऑल इंडिया मास्टर प्रीतनाथ चैंपियन गोल्ड कप डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सीएबी की टीम को लेकर मंगलवार को आधिकारिक घोषणा कर दी गई।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से टीम आज पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई है। इस टूर्नामेंट को देश के महत्वपूर्ण डे-नाइट क्रिकेट आयोजनों में गिना जाता है, जिसमें देश-विदेश की मजबूत टीमें हिस्सा लेती हैं। ऐसे में सीएबी की टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएबी के निदेशक एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमीकर दयाल ने बताया कि टीम का पहला मुकाबला 31 तारीख को नेपाल की टीम के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के रूप में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले को लेकर खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
सरदार पटेल स्पोटर्स फाउंडेशन के महानिदेशक संतोष तिवारी ने टीम का हौसलाफजाई करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी। टीम के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत और सघन अभ्यास किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि सीएबी की टीम अपने शानदार खेल से न केवल टूर्नामेंट में मजबूत दावेदारी पेश करेगी, बल्कि राज्य का नाम भी रोशन करेगी।






