पटना। बिहार की टीम सीनियर नेशनल एमेच्योर नेट बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप (टी-20) 2025 में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 23 से 27 दिसंबर 2025 तक मान स्कूल क्रिकेट ग्राउंड, होलंबी खुर्द, दिल्ली में आयोजित की जाएगी। चैंपियनशिप का आयोजन एमेच्योर नेट बॉल क्रिकेट फेडरेशन एवं मान स्कूल, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
टी-20 प्रारूप में होने वाली इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देशभर की कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें बिहार के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान (ए), राजस्थान (बी), तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश की टीमें शामिल हैं। सभी मुकाबले मान स्कूल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।
बिहार टीम की कमान अमन शर्मा को सौंपी गई है, जबकि आयुष रंजन उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। टीम के विकेटकीपर अनुनय नारायण होंगे। बिहार की टीम में जैकी कुमार, श्रेयांश बाबु कृष्णन, प्रत्यक्ष प्रमोद, शशांक कुमार, ध्रुव कुमार, आदित्य चौहान, प्रंजल कुमार, अंश राज, प्रशांत कुमार, समंथ और निशित नलिन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं इस टीम का मैनेजर प्रभात कुमार को बनाया गया है। टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने और बिहार का नाम रोशन करने का भरोसा जताया है।






