पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में बेगूसराय शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ आज राजौड़ा स्थित यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में हुआ। चार दिवसीय इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बालक वर्ग के 46 और बालिका वर्ग के 26 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
पहले दिन वरीय खिलाड़ियों का दबदबा
प्रतियोगिता के उद्घाटन दिन बालक और बालिका दोनों वर्गों में प्रथम चक्र के मुकाबले खेलाए गए। दोनों ही वर्गों में वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने अनुभव और कौशल का प्रदर्शन करते हुए आसान जीत दर्ज की। बालक वर्ग में प्रत्यूष, तेजस शांडिल्य, अचिन्त्य कश्यप, अव्यय शर्मा समेत कुल 13 रेटेड खिलाड़ियों ने जीत के साथ दूसरे चक्र में प्रवेश किया। वहीं बालिका वर्ग में आर्या सिन्हा, शालिनी श्रीवास्तव, नव्या गोयनका, इशिका, प्रतीक्षा सहित नौ रेटेड बालिकाओं ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।
शतरंज की चाल के साथ हुआ उद्घाटन
प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन बेगूसराय के जाने-माने चिकित्सक डॉ. रामाश्रय सिंह ने स्थानीय युवा खिलाड़ी चिराग मनोहर के साथ एक प्रतीकात्मक बाजी खेलकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव नंदकिशोर, शिवप्रिय भारद्वाज, बेगूसराय शतरंज अकादमी के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष स्वीटी कुमारी, सुरेश कुमार राय, रविन्द्र मनोहर सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
सफल आयोजन की ओर बढ़ता कदम
कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत आयोजन सचिव संजीव कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अलख कुमार सिन्हा ने प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बेगूसराय शतरंज अकादमी की टीम लगातार प्रयासरत है। चार दिनों तक चलने वाली यह प्रतियोगिता राज्य के उभरते हुए युवा शतरंज खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच प्रदान करेगी।





