Bihar Rural League: बिहार रुरल लीग के लिए पटना जिला का ट्रायल कल 14 दिसंबर से शुरू होगा। इस ट्रायल का उदघाटन कुम्हरार विधायक संजय गुप्ता, बीसीए के जिला प्रतिनिधि राजेश कुमार, लीग कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम करेंगे। यह ट्रायल 14 से लेकर 17 तक चलेगा। जिसमें सैकड़ो बच्चे अपना हुनर दिखाएंगे।
ट्रायल के लिए शाखा मैदान, राजेंद्र नगर पर सभी खिलाड़ी संतोष कुमार और सुधीर कुमार को रिपोर्ट करेंगे। चयनकर्ता के रूप में रंजीत भट्टाचार्य, राजेश सिन्हा (उस्ताद), अजीत कुमार, राहुल कुमार, राजेश राणा और मनोज यादव खिलाड़ियों के कौशल का आकलन करेंगे।
वहीं लक्ष्य क्रिकेट अकादमी, केंद्रीय विद्यालय परिसर, डॉ. शांति राय के पास, कंकड़बाग में खिलाड़ी प्रिंस कुमार और रवींद्र मोहन को रिपोर्ट करेंगे। इस मैदान पर चयन की जिम्मेदारी प्रवीण कुमार सिन्हा, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद रफी, नितेश कुमार सिंह, संजय सिन्हा पिंटू और अशोक कुमार छोटू को सौंपी गई है।
इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी और दोनों मैदानों की संयुक्त चयन प्रक्रिया के कॉर्डिनेटर रूपक कुमार ने दी। ट्रायल के अंतिम दिन, 17 दिसंबर को उन खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे खिलाड़ी सीधे ग्राउंड पहुंचकर पंजीकरण कर ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे।
ट्रायल में आने वाले सभी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल का सर्टिफिकेट के साथ फोटो लेकर अनिवार्य है। इस ट्राइल में सिर्फ 13 साल से 23 साल तक के ही खिलाड़ी भाग ले सकते है।




