Bihar Rural League: पटना में बिहार रूरल लीग के ट्रायल की शुरुआत हो चुकी है। दूसरे दिन लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी, कंकड़बाग और शाखा मैदान, पटना में कुल 530 से ज्यादा खिलाड़ियों ने ट्रायल में हिस्सा लिया। वहीं 16 दिसंबर को होने वाले ट्रायल के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। ट्रायल सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
इस दौरान शाखा मैदान पर संयोजक संतोष कुमार, सह-संयोजक सुधीर कुमार वहीं लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी, कंकड़बाग में संयोजक प्रिंस कुमार और सह-संयोजक रवींद्र मोहन साथ ही साथ चयनकर्ता के देखरेख में चयन प्रक्रिया चल रही है। ट्रायल के दूसरे दिन शाखा मैदान और लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी पर चयनकर्ता ने खिलाड़ियों के बल्लेबाजों एवं गेंदबाजों को आकलन किया।
इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी और दोनों मैदानों की संयुक्त चयन प्रक्रिया के कॉर्डिनेटर रूपक कुमार ने दी। ट्रायल के अंतिम दिन, 17 दिसंबर को उन खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे खिलाड़ी सीधे ग्राउंड पहुंचकर पंजीकरण कर ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे।
ट्रायल में आने वाले सभी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल का सर्टिफिकेट के साथ फोटो लेकर अनिवार्य है। बिना दस्तावेज के खिलाड़ियों को ट्रायल नहीं देने दिया जाएगा। इस ट्राइल में सिर्फ 13 साल से 23 साल तक के ही खिलाड़ी भाग ले सकते है।






