Bihar Rural League: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में आयोजित बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग के ट्रायल का दूसरा दिन भी उत्साह से भरपूर रहा। मोतिहारी के ग्राउंड–3 पर आज 125 खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया, जबकि पहले दिन 155 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था। खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या और उत्साह को देखते हुए ट्रायल को 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
वरिष्ठ खिलाड़ियों की देखरेख में संचालित हो रहा ट्रायल
बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग के लिए चल रही चयन प्रक्रिया पूरी तरह अनुभवी और वरिष्ठ खिलाड़ियों की देखरेख में आयोजित की जा रही है। ट्रायल ICDCA चयन समिति के सदस्य एवं वर्षों से क्रिकेट से जुड़े चार प्रमुख वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना, प्रीतेश रंजन और हरप्रीत सिंह सलूजा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उनकी अनुभव-समृद्ध निगरानी में खिलाड़ियों की तकनीक, फिटनेस और खेल समझ का सूक्ष्म मूल्यांकन हो रहा है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने इस पूरे ग्रामीण क्रिकेट लीग के सुचारु संचालन के लिए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम को मुख्य कन्वेनर नियुक्त किया है। उनके नेतृत्व में राज्य के प्रत्येक जिले में ट्रायल का आयोजन सुव्यवस्थित तरीके से हो रहा है, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिल सके।
इस लीग के संचालन में कई संस्थाएँ भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। नायब स्पोर्ट्स पटना और विशाल स्पोर्ट्स कोलकाता इस प्रतियोगिता के प्रमुख प्रायोजक हैं, जबकि पूरे आयोजन को दिशा और संरचना देने के लिए सरफराज हुसैन को लीग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। प्रायोजकों एवं प्रबंधन के इस सामूहिक सहयोग ने लीग को और अधिक सशक्त और व्यापक बनाया है।
ग्रामीण प्रतिभा को मुख्यधारा से जोड़ना ही उद्देश्य
बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के हवाले से मीडिया प्रभारी रूपक कुमार तथा पूर्वी चंपारण मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि इस लीग का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें बड़े मंच तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि बिहार के सुदूर गांवों में उत्कृष्ट खेल प्रतिभाएँ मौजूद हैं जिन्हें सही प्लेटफॉर्म मिलने पर वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं।
इसके तहत प्रत्येक जिले में ट्रायल के माध्यम से 16 टीमें बनाई जाएंगी, जो नॉकआउट प्रारूप में एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगी। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनके चयन जिला और जोन टीमों के लिए किया जाएगा, जिससे उन्हें अगले स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
मोतिहारी के अलावा आज गोपालगंज में 300, सारण में 125 तथा बेतिया में 120 खिलाड़ियों ने ट्रायल के लिए पंजीकरण कराया और चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। मोतिहारी में कुल पंजीकृत खिलाड़ियों में से लगभग 80 प्रतिशत खिलाड़ियों का ट्रायल पूरा हो चुका है।शेष खिलाड़ियों का ट्रायल मंगलवार को होगा। जो खिलाड़ी अभी तक पंजीकरण नहीं करा सके हैं, वे सीधे ग्राउंड पर पहुँचकर पंजीकरण करवाकर ट्रायल में शामिल हो सकते हैं।
गोपालगंज में भी शुरू हुआ ग्रामीण रूरल लीग ट्रायल
गोपालगंज जिले के सभी प्रखंडों का ट्रायल आज टुन्ना गिरी क्रिकेट अकादमी, मानिकपुर में आयोजित हुआ। पहले दिन लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 14 प्रखंडों के खिलाड़ी शामिल रहे। यह ट्रायल 9 और 10 दिसंबर तक चलेगा और पूरे जिले में 16 टीमें बनाई जाएंगी। टूर्नामेंट का उद्देश्य गाँव और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को पहले जिला और फिर राज्य स्तर पर आगे लाना है।
चयन प्रक्रिया पाँच चयनकर्ताओं की निगरानी में संपन्न हुई। गोपालगंज में कन्वेनर के रूप में प्रिंस सिंह और संतोष मिश्रा की नियुक्ति की गई है। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव साकेत गिरी, संदीप यादव, रणविजय सिंह, पुनीत मिश्रा, शुभम पांडेय, सुजय शर्मा, दिव्या आदित्य, ऋतिक आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।
खेलप्रेमियों और खिलाड़ियों की भारी उपस्थिति
मोतिहारी में चल रहे ग्रामीण क्रिकेट लीग ट्रायल में आज खिलाड़ियों और दर्शकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, खेलप्रेमी और खिलाड़ी मैदान में उपस्थित रहे, जिससे ट्रायल स्थल एक मिनी क्रिकेट फेस्टिवल जैसा माहौल बन गया।
इस मौके पर पूर्व MLC व वरिष्ठ खिलाड़ी सतीश कुमार, साथ ही गुलाब खान, एजाज अंसारी, अभिषेक कुमार छोटू, इब्राहीम लोधी, विकास कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की इस पहल की सराहना की।





