पटना: भुवनेश्वर में 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित आइकॉनिक इंडिया इंटरनेशनल ओपन गेटबॉल टूर्नामेंट में बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट कौशल, संयम और जुझारूपन का परिचय देते हुए फाइनल तक का सफर तय किया।
बिहार टीम ने अपने ग्रुप में शानदार खेल दिखाते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया को 13-09 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। सेमीफाइनल मुकाबला बिहार और हरियाणा के बीच कड़ा संघर्ष रहा। मैच अंतिम पलों तक रोमांच बरकरार रहा, लेकिन बिहार ने बेहतरीन रणनीति और टीम तालमेल के दम पर 12-11 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में ताइवान से कड़ा मुकाबला
खिताबी भिड़ंत में बिहार का सामना मजबूत ताइवान टीम से हुआ। मैच शुरू से अंत तक बेहद कड़ा और रोमांचक रहा। हालांकि बिहार टीम ने पूरा दमखम लगाया, लेकिन ताइवान ने मामूली अंतर से 13-11 से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। बिहार को टूर्नामेंट में उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा, लेकिन टीम का प्रदर्शन पूरे चैंपियनशिप में बेहद सराहनीय रहा।
सम्मान समारोह में दी गई शुभकामनाएं
पारितोषिक वितरण समारोह में इंडियन गेटबॉल यूनियन तथा आइकॉनिक स्पोर्ट्स फेडरेशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बिहार तथा ताइवान दोनों टीमों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। बिहार टीम के उपविजेता बनने के प्रदर्शन की खेल जगत में व्यापक प्रशंसा हो रही है।






