पटना, 7 दिसंबर 2025: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा आयोजित बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग के लिए ट्रायल का आज भव्य शुभारंभ हुआ। पहले दिन मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर ग्रामीण क्षेत्रों से आए 155 खिलाड़ियों ने ट्रायल में हिस्सा लिया। खिलाड़ियों के उमंग, उत्साह और बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रायल को 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
वरिष्ठ खिलाड़ियों की देखरेख में शुरू हुई चयन प्रक्रिया
बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग के लिए चल रही चयन प्रक्रिया अनुभवी खिलाड़ियों और चयन समिति सदस्यों की प्रत्यक्ष निगरानी में सुचारू रूप से संचालित हो रही है। ICDCA चयन समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना, प्रीतेश रंजन और हरप्रीत सिंह सलूजा पूरे ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों के कौशल, फिटनेस और गेम अवेयरनेस का बारीकी से मूल्यांकन कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में हो रही यह चयन प्रक्रिया ग्रामीण क्षेत्रों की छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
इसके साथ ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग के लिए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम को मुख्य कन्वेनर नियुक्त किया है। उनके नेतृत्व में राज्य के हर जिले में ट्रायल का आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि अधिकतम खिलाड़ियों को अवसर मिल सके। गौतम की देखरेख में आयोजित यह ट्रायल प्रक्रिया लीग की पारदर्शिता, निष्पक्षता और व्यापकता को और अधिक मजबूत बनाती है।
आर्थिक चुनौतियों के बावजूद दिखा अद्भुत जज़्बा
ट्रायल के दौरान कई ऐसे खिलाड़ी दिखे जिनके पास खेल-किट या जूते तक उपलब्ध नहीं थे, फिर भी उनके खेल में प्रतिभा, दक्षता और लगन साफ झलक रही थी। यह दृश्य ग्रामीण क्षेत्र की छिपी प्रतिभा और इस लीग के उद्देश्य को सार्थक साबित करता है। बीसीए का मानना है कि यह लीग उन खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी उम्मीद है जिनके पास अवसर की कमी के बावजूद खेल को लेकर अपार क्षमता है।
बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि यह लीग ग्रामीण क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें क्रिकेट की मुख्यधारा तक पहुँचाने की दिशा में बीसीए का एक ऐतिहासिक प्रयास है। मीडिया प्रभारी रूपक कुमार और पूर्वी चंपारण मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में आयोजित ट्रायल के आधार पर 16 टीमों का गठन किया जाएगा, जो नॉकआउट प्रारूप में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी।
प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन आगे जिला एवं जोन टीमों के लिए किया जाएगा। बीसीए ऐसे प्रतिभावान ग्रामीण खिलाड़ियों को उन्नत प्रशिक्षण, क्रिकेट की आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में हरसंभव सहयोग सुनिश्चित करेगा।
खेलप्रेमियों और खिलाड़ियों की भारी उपस्थिति
ट्रायल के दौरान मैदान में उत्साह देखने लायक था। बड़ी संख्या में खिलाड़ी, स्थानीय लोग और खेलप्रेमी उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी एवं वरिष्ठ खिलाड़ी सतीश कुमार, गुलाब खान, एजाज अंसारी, अभिषेक कुमार छोटू, इब्राहीम लोधी और विकास कुमार शामिल हुए।




