पटना, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में आयोजित बबलतला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में सवेरा प्लेयर्स इलेवन पटना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बग़ाज़तीं एथलेटिक क्लब को 3 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के नायक अनिमेष रहे, जिन्होंने दबाव भरे मुकाबले में नाबाद 103 रन की बेहतरीन पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बग़ाज़तीं एथलेटिक क्लब की टीम निर्धारित 35 ओवर में 165 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अंकित ने सर्वाधिक 47 रन बनाए, जबकि आकाश ने 31 रन और ख़ालिद ने 30 रन का योगदान दिया। सवेरा प्लेयर्स इलेवन पटना की गेंदबाजी में चंदन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं विवेक और शुक्ला को 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सवेरा प्लेयर्स इलेवन पटना की टीम ने संयमित और आक्रामक खेल का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 7 विकेट खोकर 168 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में अनिमेष की नाबाद 103 रन की पारी निर्णायक साबित हुई। उनके अलावा चंदन ने 27 रन, मनजीत ने 16 रन और अनिकेत ने 10 रन का योगदान दिया। बग़ाज़तीं एथलेटिक क्लब की ओर से आकाश ने 3 विकेट, जबकि ख़ालिद ने 1 विकेट हासिल किया।
शानदार शतकीय पारी के लिए अनिमेष को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस संबंध में जानकारी टीम के कोच पंकज मिश्रा ने दी। इस अवसर पर विनोद कुमार भी मौजूद थे। बबलतला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अब 31 दिसंबर को खेला जाएगा, जहां सवेरा प्लेयर्स इलेवन पटना खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।





