पटना, 6 दिसंबर। एके क्रिकेट एकेडमी (एकेसीए) ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर नॉकआउट मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए प्री क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। एके क्रिकेट ने टर्फ एरिना को 248 रन के बड़े स्कोर से पराजित किया. मुकाबला जीएसए ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
शनिवार को एके क्रिकेट एकेडमी (एकेसीए) और टर्फ एरिना के बीच सुपर नॉकआउट मैच खेला गया। जिसमें एके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एकेसीए विकेटकीपर बल्लेबाज अभिराज सिंह के 42 गेंदों पर 14 चौके व दो छक्के की मदद से 81 रन और रोहन के 47 गेंदों पर 14 चौके व एक छक्के की बदौलत 77 और आदित्य रिशु रंजन के नाबाद 69 रन की मदद से 25 ओवर में पांच विकेट खोकर 303 रन बनाए। 
जवाब में खेलने उतरी टर्फ एरिना की टीम एकेसीए के गेंदबाजों का सामना कर न सकी और पूरी टीम 10.2 ओवर में महज 55 रन के स्कोर पर आलआउट हो गई। एकेसीए के लिए आदित्य यादव ने 3 ओवर में 11 रन खर्च कर चार विकेट लिए। आर्यन राज पे 2.2 ओवर में 2 और इशान ने 3 ओवर में 2 विकेट चटकाए। विजेता टीम के अभिराज को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एके क्रिकेट एकेडमी: 25 ओवर में पांच विकेट पर 303 रन, रोहन 44, अभिराज सिंह 81, प्रशांत 27, आदित्य रिशुराज नाबाद 69, आर्यन राज 11, अतिरिक्त 36, शौर्य 1/27, इंशांत राज 1/45, शौर्य 1/57, स्वास्तिक 1/18, परख गिरी 1/34.
टर्फ एरिना: 10.2 ओवर में 55 रन पर आलआउट, इंशात राज 15, अतिरिक्त 11, आदित्य यादव 4/11, आर्यन राज 2/14, इशान 2/14.







