पटना, 9 दिसंबर। एके क्रिकेट एकेडमी ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जगह बना ली। वहीं ट्रम्पेट क्रिकेट एकेडमी ने करुण क्रिकेट एकेडमी पर 71 रनों से जीत दर्ज की। दोनों मुकाबला जीएसी ग्राउंड पर खेला गया।
पहला मुकाबला
मंगलवार को एके क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खराब रोशनी की वजह से 19-19 ओवर के खेले गए मुकाबले में एके क्रिकेट एकेडमी ने 19 ओवर में नौ विकेट खोकर 185 रन बनाए। एके के लिए ओपनर बल्लेबाज आदित्य रिशु रंजन ने 40 और अभिराज सिंह ने 54 रन बनाए। वहीं सुमित ने 19 रन जोड़े। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। कप्तान अनिमेष ने 30 रन खर्च कर तीन विकेट और आयान आर्यन ने 2 विकेट लिए।
जवाब में खेले उतरी एमएससी निर्धारित ओवर में 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी। इस तरह एके क्रिकेट एकेडमी ने 51 रन से जीतकर कर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली। विजेता टीम के सुमित कुमार को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
एके क्रिकेट एकेडमी: 19 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन, आदित्य रिशुरंजन 40, अभिराज सिंह 54, सुमित 19, अतिरिक्त 19, अनिमेरूा 3/30, आयान आर्यन 2/33, चंदन 1/8, आयुष राज 1/14.
एमएससी : 19 ओवर में 6 विकेट पर 134 रन, चंदन 56, सााहिल 13, आयुष राज 21, अनिमेष कुमार 24, अतिरिक्त 18, सुमित कुमार 3/17, आदित्य रिशुरंजन 1/26, अंकित कुमार पारस 1/25, आदित्य यादव 1/19.

दूसरा मुकाबला
ट्रम्पेट क्रिकेट एकेडमी बनाम करुणा क्रिकेट एकेडमी के बीच सुपर नॉकआउट मुकाबला खेला गया। ट्रम्पेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपर बल्लेबाज रोहित कुमार के शानदार 115 रन नाबाद और आकर्ष राज के 55 रन की मदद से 21 ओवर में तीन विकेट खोकर 186 रन बनाए। रोहित ने अपना शतक 77 गेंदों में 17 चौके पर 4 छक्के जड़कर पूरे किए। जवाब में करुणा क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 15.2 ओवर में 115 रन पर सिमट गई। विजेता टीम के शतकवीर रोहित को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
ट्रीम्फैंट क्रिकेट एकेडमी: 21 ओवर में 3 विकेट पर 186 रन, रोहित कुमार नाबाद 115, आकर्ष राज 55, अतिरिक्त 13, आरव कुमार चंद्रा 2/26, अभिषेक कुमार यादव 1/27.
करुणा क्रिकेट एकेडमी: 15.2 ओवर में 115 रन पर आलआउट, आरव चंद्रा 11, हेमंत शर्मा 30, अभिषेक कुमार यादव 24, टिल्लू 15, अतिरिक्त 21, समयक पाठक 2/12, इशु साहिल 2/14, आदर्श 2/14, विराज 2/27.







