पटना, 21 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के छठे सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए दूसरा सेलेक्शन ट्रायल रविवार यानी 21 दिसंबर को कुरथौल के एसडीवी पब्लिक स्कूल में संपन्न हो गया।
टीमों का चयन सुमन अग्रवाल, प्रवीण सिन्हा, रामभगत और आर्यन कुमार के द्वारा किया गया। आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि तीसरा सेलेक्शन ट्रायल 26 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे से हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी, फुलवारीशरीफ में होगा। दूसरे सेलेक्शन ट्रायल में कुल 197 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें 95 खिलाड़ी अंडर-12 और 102 खिलाड़ी अंडर-15 में भाग लिया। अंडर-12 में 22 और अंडर-15 में 51 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
चयनित खिलाड़ी
अंडर-15 : शान कुमार, प्रिंस कुमार , प्रांजल कुमार सिंह, युवराज सिंह, आयुष राज, श्रेयांश कुमार, अनुराग नारायण, रुनित सिन्हा, विनीत सिंह, रोहित कुमार, अमन राज, अमित कुमार, साहिल कुमार, आयुष राज, सचिन कुमार, नमन भारती, पीयूष रंजन, चिराग झा, साहित नारायण, शिवा मल्होत्रा, शुभम कुमार, अस्तित्व चंद्रा, दिवाकर कुमार, प्रियांशु कुमार सिंह, रोहित कुमार झा, आनंद राज, आशीष कुमार, रयान अनवर, सार्थक राज, रेयांश राज, हर्ष राज, रितिक राज, आदर्श कुमार, सारस कुमार, हर्ष कुमार, सचिन कुमार, शुभम कुमार, गोलू कुमार, अमनदीप सिंह, आदर्श कुमार सिंह, प्रियांशु कुमार, हिमांशु कुमार, स्वणिक, पीयूष आनंद, रजनीश कुमार, अंश राज, राहुल राज, श्रीजन राज, सुमित कुमार, आयुष कुमार केसरी, आयुष राज।
अंडर-12 : आदित्य प्रकाश, अभिषेक कुमार, शशांक शेखर, आदित्य कुमार, रेयांश कुमार, अमन उत्कर्ष, यश राज, कृष्णा सिद्धार्थ राय, आयुष कुमार, अभिनव आर्या, हर्ष भूषण, आशु कुमार, जीत ज्योति, यश राज, कृष्णा, आदित्य कुमार, पुष्कर पांडेय, शुभम कुमार, प्रतीक शर्मा, साहिल कुमार, आशीष राज, आरव कुमार।
ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को पटना जिला के स्कूलों का छात्र होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर भाग लेने हेतू ट्रायल स्थल पर आयेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी के लिए बाहरी हस्तक्षेप अयोग्यता की श्रेणी में आयेगा।
ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।




