SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। एलीट ग्रुप बी का मुकाबला कोलकाता ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। बिहार का पहला चंडीगढ़ के खिलाफ खेला गया। जिसमें बिहार को 6 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा है। बिहार ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चंडीगढ़ ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बिहार की शुरुआत आक्रामक रही, जब वैभव सूर्यवंशी ने मात्र चार गेंदों पर दो छक्कों के सहारे 14 रन जोड़कर तेज प्रारंभ दिलाया, लेकिन वह जल्दी ही आउट होकर लौट गए। कप्तान सकीबुल गनी ने पारी को संभालते हुए 36 रन की प्रभावी पारी खेली, जिसमें छह चौके शामिल थे।
वहीं विकेटकीपर आयुष लोहारूका ने 25 रन तथा बिपिन सौरभ ने 28 गेंदों पर 36 रन जोड़े। सुरज कश्यप ने 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर टीम को 157 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। चंडीगढ़ की ओर से तेज गेंदबाज संदीप शर्मा महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए। राज अगंद बावा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।
SMAT 2025: मनन वोहरा का अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की ओर से मनन वोहरा ने 40 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। उनके साथ अर्जुन आज़ाद ने 21 गेंदों पर 31 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। कप्तान शिवम भाम्बरी 15 रन बनाकर लौटे, लेकिन राज अगंद बावा ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 22 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली, जिसने मैच को चंडीगढ़ के पक्ष में निर्णायक रूप से मोड़ दिया। रमन बिश्नोई ने 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर अंत में योगदान दिया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
बिहार की ओर से गेंदबाज सुरज कश्यप सबसे प्रभावी रहे। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट निकाले। सकीबुल गनी ने भी 1 विकेट लिया। हालांकि शुरुआती विकेट मिलने के बाद बिहार की गेंदबाजी इकाई नियमित अंतराल पर विकेट हासिल नहीं कर सकी, जिसके चलते चंडीगढ़ ने लक्ष्य को सहजता से हासिल कर लिया।






