पटना: बिहार की नई खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह से आज सुबह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा-आर) खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव सह उत्तर प्रदेश प्रभारी रूपक कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान रूपक कुमार ने मंत्री पद संभालने पर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और बिहार में खेलों के विकास को नई दिशा देने की उम्मीद जताई।
रूपक कुमार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में लाइजनिंग ऑफिसर हैं तथा राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी के रूप में भी अपनी पहचान रखते हैं। मुलाकात के दौरान उनके साथ विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
इस दौरान बैडमिंटन से अभिजीत कुमार, बेसबॉल से प्रमोद कुमार, सॉफ्टबॉल से संजीत कुमार, क्रिकेट से रविन्द्र मोहन और शिवम कुमार, कराटे से अमन पुष्पराज तथा एथलेटिक्स से आदित्य कुमार और मनीष कुमार शामिल रहे। सभी खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से श्रेयसी सिंह को बधाई दी और उनके कार्यकाल में खेल संरचना और सुविधाओं के विस्तार की उम्मीद जताई।
गौरतलब है कि 34 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने 2020 में जमुई विधानसभा क्षेत्र से पहली बार भाजपा उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी और इस बार हुए विधानसभा चुनाव में और बड़े अंतर से दोबारा विजय हासिल की है। डबल ट्रैप स्पर्धा में वह 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक और 2014 में रजत पदक जीत चुकी हैं।
खिलाड़ियों को उम्मीद है कि एक सफल खिलाड़ी होने के नाते श्रेयसी सिंह खेलों की जरूरतों और चुनौतियों को बेहतर समझते हुए बिहार में खेल विकास को नई पहचान और गति देंगी।




