पटना। नेटबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार को नया सचिव मिल गया है। अमैच्योर नेट बॉल क्रिकेट फेडरेशन (T20) ने बिहार के प्रभारी प्रवीण कुमार सिन्हा को उनके कार्यों और योगदान को देखते हुए बिहार सचिव के रूप में नियुक्त किया है। यह जानकारी फेडरेशन के महासचिव ब्रज किशोर दास द्वारा जारी पत्र के माध्यम से दी गई।
पत्र में बताया गया है कि प्रवीण कुमार सिन्हा को यह जिम्मेदारी इस उम्मीद के साथ दी गई है कि वे टी20 नेटबॉल क्रिकेट को बिहार के हर जिले और घर-घर तक पहुंचाने का कार्य सफलतापूर्वक करेंगे। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पूरी राज्य कमेटी का गठन कर उसे जल्द से जल्द फेडरेशन को भेजें।
फेडरेशन ने बिहार इकाई को एक वर्ष के लिए अस्थायी संबद्धता (टेम्पररी एफिलिएशन) भी प्रदान की है और उम्मीद जताई है कि आगामी समय में बिहार यूनिट नेटबॉल क्रिकेट के विस्तार और प्रतिभा खोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
फेडरेशन ने कहा कि नेटबॉल क्रिकेट को देशभर में नई पहचान दिलाने और ग्रामीण व स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने की दिशा में संगठन लगातार आगे बढ़ रहा है, और बिहार में यह जिम्मेदारी अब प्रवीण कुमार सिन्हा के कंधों पर होगी।






