जहानाबाद: डीएन कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में किरण क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए करुणा क्रिकेट एकेडमी को 83 रनों से हराकर जीत दर्ज की। बिहार के अंडर-16 स्टेट खिलाड़ी और किरण क्रिकेट एकेडमी के स्टार क्रिकेटर राज कमल ने शतकीय पारी खेलकर टीम को जिताया और मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया।
किरण क्रिकेट अकादमी की ओर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी
मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर किरण क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। किरण क्रिकेट अकादमी की ओर से राज कमल ने मात्र 45 गेंदों में 113 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 10 छक्के शामिल थे। वहीं अंत में सोनू संजीत कुमार ने 21 गेंदों में 53 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया।
इसके अलावा हर्ष राज ने 75(76) और शुभ श्लोक ने 38(30) रन का योगदान दिया। टीम ने 41 एक्स्ट्रा रन भी जुटाए। करुणा क्रिकेट एकेडमी के लिए शुभम ने 1, टिल्लू ने 1, पांडेय ने 1 और रौनिक ने 1 विकेट चटकाए।
275 रन ही बना सकी करुणा क्रिकेट अकादमी
लक्ष्य का पीछा करते हुए करुणा क्रिकेट अकादमी की शुरुआत खराब रही और कप्तान शुभम बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि सचिन कुमार ने 73(76) की शानदार पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की। इसके अलावा अदित्य प्रकाश ने 32(31), राज ने 30(21) और प्रिंस ने 18(10) रन बनाए। लेकिन टीम 34.4 ओवर में 275 रन पर ऑल आउट हो गई। किरण क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज़ों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। सुधांशु कुमार यादव ने 6 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट, जबकि शांतनु ने 3 विकेट हासिल किए। अनिश ने भी 2 सफलता अर्जित की।


वहीं विकेटकीपर आयुष लोहारूका ने 25 रन तथा बिपिन सौरभ ने 28 गेंदों पर 36 रन जोड़े। सुरज कश्यप ने 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर टीम को 157 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। चंडीगढ़ की ओर से तेज गेंदबाज संदीप शर्मा महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए। राज अगंद बावा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

