जहानाबाद: जहानाबाद की अंडर-17 स्कूली क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान राजकमल को सौंपी गई है। चयनित खिलाड़ी आगामी मुकाबलों में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। SGFI के लिए जहानाबाद ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है।
जहानाबाद की टीम इस प्रकार है:
राजकमल (कप्तान), अंकुल कुमार, रूद्रेश राज, सोनू साहनी, अमन कुमार, अंकित राज, ऋषिकेश राज, प्रत्येक सूर्यांश, शिवम कुमार, विक्की कुमार, नितिन राज, निशांत राज, यीशु राज, निलेश कुमार और प्रियांशु रंजन शामिल हैं।
टीम को विदा करने के मौके पर जहानाबाद के शारीरिक शिक्षक अमर कुमार, उज्जवल कुमार, अरुण कुमार, राकेश कुमार और कौशल कुमार सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल प्रदर्शन की कामना की। इस अवसर पर किरण क्रिकेट अकादमी के कोच संतोष कुमार और खिलाड़ियों ने भी टीम को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।






