जहानाबाद: स्कूली गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) अंडर-19 के लिए जहानाबाद क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में जिले के कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम का नेतृत्व आलोक रंजन करेंगे, जबकि कोच की जिम्मेदारी उज्जवल कुमार को सौंपी गई है।
घोषित टीम में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं
रोहित शर्मा, युवराज सिंह, रोहित कुमार, संस्कार सिंह, शिवांश राज, प्रवीण कुमार, शिवम कुमार, अभिज्ञान कुमार, शांतनु कुमार, गांधी कुमार, मोहम्मद अतीक उल्ला बालाजी, राजकुमार, सूरज शर्मा, आयुष रंजन और अमृत राज।
टीम को विदा करने के अवसर पर जहानाबाद के शारीरिक शिक्षक अमर कुमार, उज्जवल कुमार, अरुण कुमार, राकेश कुमार और कौशल कुमार सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके शानदार प्रदर्शन की कामना की। इस मौके पर किरण क्रिकेट अकादमी के कोच संतोष कुमार और उनके खिलाड़ियों ने भी टीम को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।






