पटना: लखीसराय में चल रही ट्रायंगुलर सीरीज में हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट अकादमी (HPCA), पटना ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हजारीबाग क्रिकेट क्लब (HCC), झारखंड को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से पराजित किया। हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट अकादमी ने ट्रायंगुलर सीरीज में पहली जीत हासिल कर ली है।
टॉस जीतकर HPCA ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। HCC ने निर्धारित 40 ओवर में 200/9 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से मनीष ने शानदार 76 रनों की पारी खेली, जबकि संदीप ने 28 और शिवम ने 27 रन का योगदान दिया। HPCA की ओर से गेंदबाज़ी में ऋतिक कुमार (2/23), नंदकिशोर (2/40) और गोपी कृष्णा (2/49) ने प्रभावी प्रदर्शन किया।
गोपी कृष्णा की शतकीय पारी से जीता HPCA
लक्ष्य का पीछा करने उतरी HPCA टीम ने दबाव में शानदार खेल दिखाते हुए 37 ओवर में 201/7 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के हीरो रहे गोपी कृष्णा, जिन्होंने नाबाद 104 रनों की तूफ़ानी शतकीय पारी खेलकर मैच को निर्णायक मोड़ तक पहुंचा दिया। बल्लेबाज़ी में संस्कार प्रभाकर ने 28 और निशांत ठाकुर ने 23 रन जोड़े। HCC की ओर से गेंदबाज़ी में अश्विनी झा ने 2/23 और पियूष ने 2/43 प्राप्त किए। गोपी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।





