पटना: दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में शनिवार को वार्षिक समारोह ‘सिम्फनी–2025 : एक स्वर एक विश्व’ का भव्य आयोजन किया गया। पहली कक्षा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम ने कला, संस्कृति और रचनात्मक प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का शुभारंभ शाम 5 बजे मुख्य अतिथि डीपीएस पटना ईस्ट के प्रो वाइस चेयरमैन श्री अर्पित प्रकाश, सचिव श्रीमती अंजली देवी और प्राचार्य डॉ. अक्कीला सिर्का द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत ‘Tapestry of Achievements’ शीर्षक के अंतर्गत वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति से हुई, जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-पाठयक्रम उपलब्धियों को विस्तार से बताया गया।
छात्रों द्वारा शारीरिक क्षमता, मानसिक एकाग्रता और सांस्कृतिक विविधता का सुंदर मिश्रण प्रस्तुत किया गया। ‘मंडला योग’ और ‘कराटे’ की प्रस्तुति ने दर्शकों से खूब सराहना पाई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ‘Legacy of Appreciation’ के तहत सम्मानित किया गया।
शाम का मुख्य आकर्षण अंग्रेजी नाटक ‘Pied Piper of Hamelin’ रहा, जिसमें छात्रों ने अभिनय कौशल, संवाद अदायगी और मंच संचालन से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का समापन भव्य फ़िनाले के साथ हुआ, जिसने पूरे माहौल में ऊर्जा का समावेश कर दिया। समारोह के अंत में प्राचार्या डॉ. अक्कीला ने छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।






