KRIDA NEWS

वाजपेयी जयंती पर BJP क्रीड़ा प्रकोष्ठ की पहल, पांच दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का ऐलान

पटना, 28 नवंबर 2025: आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी के नेतृत्व में क्रीड़ा प्रकोष्ठ के आयोजन समिति के सदस्यों ने बिहार सरकार की नव मनोनीत खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह से मुलाकात कर उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए आगामी 20 से 25 दिसम्बर तक पटना में आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया। जिसे खेल मंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर इस चैंपियनशिप में शामिल होने की सहमति प्रदान की।

उक्त अवसर पर बिहार सरकार की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह ने भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनके कार्यकाल में बिहार में खेल और खिलाड़ियों का स्वर्णिम विकास होगा जो धरातल पर दिखेगा साथ ही साथ खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि अटल जी के जयंती पर प्रत्येक वर्ष महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। इससे बिहार की बेटियों को अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिलेगा।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि सुश्री श्रेयसी सिंह के खेल मंत्री बनने से बिहार के खिलाड़ियों में एक उत्साह का माहौल है उन्हें पूरा विश्वास है कि खिलाड़ियों के समस्याओं को एक खिलाड़ी होने के नाते खेल मंत्री समझेंगी और खिलाड़ियों और उनके खेल के हित में कार्य करेंगे।

इस अवसर पर राजू ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ विगत 6 वर्षों से अटल जी के जयंती पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करते आ रही है और इस वर्ष भी 5 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करेगी जिसमें पूरे प्रदेश से लगभग 200 महिला खिलाड़ी ट्रायल के माध्यम से चयनित होकर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी। उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक संतोष कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार, विपुल कुमार सिंह उपस्थित थे ।

Read More

कृष्णा स्टेडियम में रोमांच, सुदर्शन इलेवन ने कामुदाकी इलेवन को दी शिकस्त

पटना: स्थानीय कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक पर खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में सुदर्शन इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में कामुदाकी इलेवन को 2 विकेट से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर सुदर्शन इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी कामुदाकी इलेवन की शुरुआत धीमी रही और टीम को शुरुआती ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने पड़े। निर्धारित 17 ओवर में कामुदाकी इलेवन ने 7 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। टीम की ओर से साहिल कुमार ने 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक 36 रन की पारी खेली, जबकि भविष्य कुमार ने 24 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। टीम को कुल 23 रन एक्स्ट्रा के रूप में मिले। सुदर्शन इलेवन की ओर से नंदजी और अभिमन्यु पांडे ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुदर्शन इलेवन की टीम ने भी संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की। हालांकि अंत में नंदजी की सूझबूझ भरी पारी ने टीम को जीत दिला दी। सुदर्शन इलेवन ने 15.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 93 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। नंदजी ने नाबाद 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। टीम को 26 रन एक्स्ट्रा के रूप में भी मिले। कामुदाकी इलेवन की ओर से कान्हा और अनुराग ने 2-2 विकेट लिए, जबकि समीर को 1 सफलता मिली।

मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सुदर्शन इलेवन के नंदजी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. राहुल बिजनेस क्लिनिक के डॉ. राहुल कुमार और जीएसटी विभाग के शशि शेखर ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Read More

Alpha Winter Cup 2026 के फाइनल में पहुंची सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब, धनराज क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया

पटना: अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी, पटना में खेले जा रहे Alpha Winter Cup 2026 के सेमीफाइनल मुकाबले में सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब ने दमदार प्रदर्शन करते हुए धनराज क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली। मुकाबले में सिग्मा की जीत का आधार अनुशासित गेंदबाजी और प्रभावशाली बल्लेबाजी रहा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धनराज क्रिकेट अकादमी की टीम 18.4 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से रेयांश कार्तिक ने सर्वाधिक 38 रन बनाए, जबकि आयुष कुमार ने 15 और रुद्र नारायण ने 11 रन का योगदान दिया। सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी में अनमोल राज और अकमल खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट झटके, जबकि नितिन राज को 2 विकेट मिले। कप्तान तेजस्वी रौशन चौहान ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए एक अहम विकेट हासिल किया।

116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने बेहद संयमित और आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कप्तान तेजस्वी रौशन चौहान ने 44 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल थे। उनका शानदार साथ नितिन राज ने दिया, जिन्होंने 31 गेंदों पर नाबाद 51 रन की तेज तर्रार पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच मजबूत साझेदारी के दम पर सिग्मा ने 16.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 120 रन बनाते हुए मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।

इस शानदार जीत के साथ सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब ने Alpha Winter Cup 2026 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम के संतुलित प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि सिग्मा खिताब की प्रबल दावेदार बनकर उभरी है, जबकि तेजस्वी रौशन चौहान और नितिन राज की पारियां टूर्नामेंट की यादगार पारियों में शामिल रहीं।

Read More

Alpha Winter Cup 2026 में विवेक कुमार के विस्फोटक शतक से अल्फा क्रिकेट अकादमी की बड़ी जीत

पटना: पटना स्थित अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी में खेले जा रहे Alpha Winter Cup 2026 (लीग मैच) के तहत 8 जनवरी को खेले गए मुकाबले में अल्फा क्रिकेट अकादमी ने शाइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब को 130 रन के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी। मैच में अल्फा क्रिकेट अकादमी का प्रदर्शन हर विभाग में बेहद प्रभावशाली रहा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अल्फा क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की जीत के नायक विवेक कुमार रहे, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों पर 119 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 19 चौके शामिल रहे और उन्होंने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया। उनके अलावा सागर कुमार ने 28 रन और कप्तान प्रिंस सिन्हा ने 15 रन का योगदान दिया।

शाइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में राघव ने 2 विकेट चटकाए, जबकि मृदुल, विवान शांडिल्य और प्रतीक गौतम को 1-1 सफलता मिली, लेकिन टीम बड़े स्कोर को रोकने में नाकाम रही।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाइनिंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम अल्फा क्रिकेट अकादमी के सटीक गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 92 रन ही बना सकी। टीम की ओर से प्रतीक गौतम ने सर्वाधिक 18 रन बनाए, जबकि अद्विक ने 15 रन का योगदान दिया। अल्फा क्रिकेट अकादमी की गेंदबाजी में बाल्मिकि, एल.पी. यादव, जय और प्रियांशु ठाकुर ने किफायती प्रदर्शन करते हुए विकेट हासिल किए और विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया।

इस शानदार जीत के साथ अल्फा क्रिकेट अकादमी ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। विवेक कुमार का शतक टूर्नामेंट के यादगार प्रदर्शनों में गिना जा रहा है और टीम के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी है।

Read More

Bihar Rural League के लिए समस्तीपुर में जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न, जल्द होगी टीमों की घोषणा

Bihar Rural League: समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बिहार रूरल लीग के लिए जिला स्तरीय क्रिकेट ट्रायल का आयोजन 6 जनवरी से 8 जनवरी तक पटेल मैदान, समस्तीपुर में सफलतापूर्वक किया गया। इस तीन दिवसीय ट्रायल में जिले के विभिन्न प्रखंडों और क्षेत्रों से कुल 425 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे आयोजन स्थल पर खेल के प्रति जबरदस्त जोश और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल देखने को मिला।

ट्रायल प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित खिलाड़ियों को 16 अलग-अलग टीमों में विभाजित किया जाएगा, जो आगामी बिहार रूरल लीग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। नायाब स्पोर्ट्स के गुफरान शेख, जिन्हें इवेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, ने ट्रायल के सफल आयोजन पर सभी चयनकर्ताओं और सक्रिय सदस्यों को बधाई दी। वहीं, आयोजन के संयोजक अंबुदी विशाल ने जानकारी दी कि बिहार रूरल लीग के सभी मुकाबले नारघोगी में खेले जाएंगे।

इस चयन प्रक्रिया की जिम्मेदारी चयनकर्ता अश्वनी कुमार, अमित कुमार और हरिओम कुमार ने निभाई, जिन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बारीकी से मूल्यांकन किया। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने को मिला और आयोजन को खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। आयोजकों ने उम्मीद जताई कि यह ट्रायल समस्तीपुर जिले से उभरती प्रतिभाओं को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.