पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्ष वर्धन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा आईसीसी अध्यक्ष और पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह पर दिए गए हालिया बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान “अविवेकी तथा असम्मानजनक” है, क्योंकि जय शाह के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्होंने कभी क्रिकेट नहीं खेला, फिर भी पूरे भारतीय क्रिकेट पर नियंत्रण रखते हैं।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्ष वर्धन ने कहा, “क्रिकेट प्रशासन में नेतृत्व का आकलन आपके बनाए रनों से नहीं, बल्कि आपके द्वारा किए गए सुधारों और विकास कार्यों से होता है। जय शाह ने भारतीय क्रिकेट में कई प्रभावी बदलाव किए हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनका योगदान निरंतर जारी है।”
जय शाह के योगदान को रेखांकित करते हुए हर्ष वर्धन ने कहा, “उन्होंने महिला क्रिकेटरों के लिए केन्द्रीय अनुबंध व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार किया, जिसके तहत मैच फीस के मामले में महिला और पुरुष खिलाड़ियों को समान भुगतान सुनिश्चित किया गया। यह भारतीय खेल इतिहास में पहली बार हुआ है। जय शाह के प्रयासों से बीसीसीआई के कार्यप्रणाली में आधुनिकता आई है और देशभर में क्रिकेट का स्तर बेहतर हुआ है।”
हर्ष वर्धन ने आगे कहा, “जय शाह का यह कदम केवल प्रतीकात्मक नहीं था, बल्कि संरचनात्मक सुधार की दिशा में एक ठोस पहल थी, जिसने महिला क्रिकेट को एक पेशेवर समानता प्रदान की।”
उन्होंने यह भी कहा कि “खेल को राजनीति से जोड़ना और उन प्रशासकों के प्रयासों को कम आंकना, जिन्होंने धरातल पर ठोस परिणाम दिए हैं, खेल और उसके कर्मयोगियों दोनों के प्रति अनादर है।”
हाल ही में भारत की ऐतिहासिक महिला विश्व कप जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर को जय शाह के साथ भावनात्मक क्षण साझा करते देखा गया था, जहाँ उन्होंने अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्ष वर्धन ने अंत में कहा कि भारतीय क्रिकेट की वर्तमान प्रगति, पारदर्शिता और संरचनात्मक मजबूती में जय शाह का योगदान अत्यंत प्रभावी रहा है, और ऐसे नेतृत्व को राजनीति से परे रखकर सम्मानित किया जाना चाहिए।





