पटना, 17 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 में शुक्रवार को खेले गए मैचों में करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर और सीएबी रेड ने जीत हासिल की। करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एससीए इलेवन को 52 रन से मात दी। सीएबी रेड ने स्कूल क्रिकेट ऑफ पटना को 41 रन से हराया।
पहला मैच
करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर की पारी
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर ने निर्धारित 21 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। टीम की पारी को अभिषेक कुमार यादव ने संभाला। उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 37 रन की शानदार पारी खेली। उनका साथ ऋषभ कुमार (12 रन) ने दिया।
एससीए इलेवन की ओर से गेंदबाज उमाकांत सबसे सफल रहे। उन्होंने 3 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके। पीयूष और अवनीश अरविंद ने 1-1 विकेट लिया। हालांकि एससीए के गेंदबाजों ने कुल 56 अतिरिक्त रन (एक्स्ट्राज) देकर अपनी टीम को मुश्किल में डाल दिया।
एससीए इलेवन की पारी: सिद्धांत की घातक गेंदबाजी से धराशायी बल्लेबाज़ी
124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एससीए इलेवन की टीम 16.1 ओवर में मात्र 71 रन पर सिमट गई।
टीम की ओर से सरस ने सबसे अधिक 21 रन (26 गेंद, 4 चौके) बनाए, जबकि आयुष राज ने 14 रन का योगदान दिया।
करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर के गेंदबाजों ने शानदार नियंत्रण दिखाया। सिद्धांत ने घातक स्पेल डालते हुए 3 ओवर में 2 मेडन समेत 4 विकेट मात्र 2 रन देकर हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट केवल 0.67 रहा।इसके अलावा ऋषभ कुमार ने 1.1 ओवर में 1 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि कप्तान आयुष और राजा वर्मा ने भी 1-1 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 21 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन, अभिषेक कुमार यादव 37, रिषभ 12, अतिरिक्त 56, उमाकांत 4/23, कृशु 1/31, पीयूष 1/9, अवनीश अरविंद 1/16
एससीए इलेवन : 16.1 ओवर में 71 रन पर ऑल आउट, सरस 21, आयुष राज 14, अतिरिक्त 27, आयुष 1/13, राजा वर्मा 1/16, यश राज 1/9, सिद्धांत 4/2, रिषभ कुमार 1/1
दूसरा मैच
सीएबी रेड की पारी
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएबी रेड ने निर्धारित 21 ओवरों में 5 विकेट पर 169 रन बनाए। टीम की पारी में सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया, जबकि विपक्षी गेंदबाजों की ढीली लाइन-लेंथ ने टीम को अतिरिक्त रन भी दिए।
टीम के लिए सत्कृति सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 29 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट हुए।
स्वयं शर्मा ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं त्रियांश ने 29 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया।
टीम के स्कोर में 60 अतिरिक्त रन (52 वाइड और 8 नो बॉल) भी शामिल रहे, जिससे कुल योग 169 तक पहुंच गया।
स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की ओर से रिशु सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके। कप्तान अक़मल खान, आयुष सिंह और सौरव कुमार को 1-1 विकेट मिला।
स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की टीम निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन ही बना सकी।
टीम की ओर से गोलू ने सबसे अधिक 30 रन (36 गेंद, 4 चौके) बनाए। शुभम कुमार ने 18 और ऋषु ने 15 रन जोड़े, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम की पारी में भी 56 अतिरिक्त रन (54 वाइड और 2 नो बॉल) शामिल रहे।
सीएबी रेड के गेंदबाजों ने शानदार नियंत्रण दिखाया और विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
तेजस ने 3 ओवर में मात्र 11 रन देकर 2 विकेट लिए। आयुष सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 1 विकेट लिया और बेहद किफायती साबित हुए।अंजनी किशोर सिन्हा, रयान कुमार झा, सत्कृति और रॉबिन ने भी 1-1 विकेट झटके। विजेता टीम के सत्कृति प्लेयर ऑफ द मैच बने।
संक्षिप्त स्कोर
सीएबी रेड : 21 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन, सत्कृति 40, त्रियांश 22, स्वयं शर्मा 26, अतिरिक्त 60, आयुष सिंह 1/14, रिशु 2/23, अकमल खान 1/47, सौरभ कुमार 1/31
स्कूल ऑफ क्रिकेट : 21 ओवर में 7 विकेट पर 128, रिशु 15, गोलू 30, शुभम कुमार 18, अतिरिक्त 56, अंजनी किशोर सिंह 1/20, रयान कुमार झा 1/32,सत्कृति 1/27, रॉबिन 1/29, तेजस 2/11