पटना, 10 अक्टूबर: स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर शुक्रवार को विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन के मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी और एसएस सीसी ने जीत हासिल की। बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी ने एसकेपी क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट जबकि एस.एस.सी.सी. ने टर्फ एरिना जूनियर को 6 विकेट से मात दी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, डॉ धर्मेंद्र चंद्रवंशी, भुवनेश्वर राम, विनोद कुमार सिंह, सुमित शर्मा, आंचल कुमारी, अनीता कुमारी और रेखा कुमारी ने किया। सबों का स्वागत स्व. विमला देवी के पुत्र सह वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने मोमेंटों समर्पित कर किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया।
आयोजक संस्था सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने कहा कि हमारा फाउंडेशन बच्चों के लिए लगातार कई आयोजन करा रही है और आने वाले दिनों में यह सफर जारी रहेगा।
पहला मुकाबला: बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी बनाम एसकेपी क्रिकेट अकादमी
टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लेने वाली बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी ने एसकेपी क्रिकेट अकादमी को 21 ओवर में 7 विकेट पर 98 रन पर रोक दिया। जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की टीम 20.3 ओवर में 5 विकेट पर 99 रन बना कर मैच जीत लिया। वेदांत केआर मन्नू को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:- एसकेपी क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 7 विकेट पर 98 रन, आदित्य मोहन नाबाद 30, अतिरिक्त 44, शुभम शर्मा 2/15, आकर्ष सिंह 2/10, अद्यांश 1/31। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 20.3 ओवर में 5 विकेट पर 99 रन, वेदांत कुमार मन्नू 41, अतिरिक्त 26, दिव्यांशु 2/19, यश राज 2/16, अविनाश कुमार 1/14
दूसरा मुकाबला: एस.एस.सी.सी. बनाम टर्फ एरिना जूनियर
दूसरे मुकाबले में टर्फ एरिना जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 18.5 ओवर में 81 रन पर सिमट गई। कप्तान क्षितीज ने 10, तन्मय ने 11 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 44 रन बनाये। एस.एस.सी.सी. की ओर से पीयूष रंजन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2.5 ओवर में मात्र 4 रन देकर 3 विकेट लिए। अजीत, अंश और आदित्य दत्ता को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एस.एस.सी.सी. ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 83 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम के लिए यशवर्धन ने 19 रन और पीयूष रंजन ने नाबाद 10 रन का योगदान किया। पीयूष रंजन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:- टर्फ एरिना जूनियर : 18.5 ओवर में 81 रन पर ऑल आउट, क्षितीज 10, तन्मय 11, अतिरिक्त 44, अजीत 2/18, आदित्य दत्ता 1/19, अंश 1/15, पीयूष रंजन 3/4, अंकित 1/6। एसएस सीसी : 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 82, यशवर्धन 19, पीयूष रंजन नाबाद 10, अतिरिक्त 42, क्षितीज 2/38, शौर्या 2/9


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


