पटना, 15 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी ग्राउंड) पर खेले जा रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में टर्फ एरिना ब्लू और लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल की। टर्फ एरिना ब्लू ने ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 6 विकेट जबकि लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने एनएसए को 7 विकेट से पराजित किया।
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी जूनियर की टीम 21 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अंश ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 40 रन बने। टर्फ एरिना ब्लू के लिए शौर्या ने 4 विकेट और आकाश कुमार ने 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टर्फ एरिना ब्लू ने 15.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 117 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम की ओर से यश वर्मा ने नाबाद 45 और अनमोल कुमार ने 31 रन बनाए। उनके साथ यश राज (13) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी जूनियर की ओर से निखिल ने एक मात्र विकेट चटकाये। बाकी प्लेयर रन आउट हुए। शौर्या को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 21 ओवर में नौ विकेट पर 116 रन, अंश 38, अतिरिक्त 40, शौर्या 4/12, यश राज 2/14, आकाश कुमार 3/19! टर्फ एरिना ब्लू : 15.5 ओवर में 4 विकेट पर 117 रन, यश राज 13, अनमोल कुमार 31, यश वर्मा नाबाद 45, अतिरिक्त 17, निखिल कुमार 1/28
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट विजयी
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एनएसए की टीम 21 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन पर बनाये। टीम की ओर से भार्गव कुमार ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, जबकि अदिविक (17) और अनुनय (16) ने योगदान दिया। विनय कुमार ने 5 ओवर में 3 विकेट चटकाए, वहीं विराट और आशीष ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम की ओर से भविष्य कुमार (नाबाद 59) और विनय कुमार (21) ने अहम योगदान दिया। विराट ने 16 रन की पारी खेली। विनय कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एनएसए : 21 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन, आदविक 17, भार्गव कुमार 30, उत्कर्ष कुमार 10, अभिनव 12, अनुनय नाबाद 16, अतिरिक्त 46, विराट 1/26, विनय कुमार 3/19! लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 15.1 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन, भविष्य कुमार नाबाद 59, विनय कुमार 21, विराट 16, अतिरिक्त 34, सरविष्ट कुमार 1/16, शाश्वत 1/28


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


