पटना, 14 अक्टूबर। सीएबी ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मैच में ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब और 22 याड्र्स ने जीत हासिल की। ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने एके क्रिकेट एकेडमी को 115 रन से हराया। 22 यार्ड्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को 17 रन से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब जीता
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 21 ओवरों में 6 विकेट पर 151 रन बनाए। टीम की ओर से स्पर्श ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 50 रन (9 चौके) बनाए, जबकि आकर्ष राज ने 17 और प्रतीक सिन्हा ने नाबाद 25 रन जोड़े। विकेटकीपर श्रियांश ने 17 रन का योगदान दिया। ए.के. क्रिकेट एकेडमी की ओर से निखिल राज और सिद्धांत सिंह ने 2-2 विकेट झटके, जबकि रणवीर सिंह राजपूत और आर्यन राज को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ए.के. क्रिकेट एकेडमी की टीम 15 ओवर में मात्र 37 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से ईशान (10) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका। ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की। प्रतीक सिन्हा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 5 विकेट मात्र 11 रन देकर चटकाए। कप्तान आदर्श और राहुल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मयंक कुमार को 1 सफलता मिली। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्रतीक सिन्हा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन (25 नाबाद रन और 5 विकेट) के लिए दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब : 21 ओवर में 6 विकेट पर 151 रन, स्पर्श 50, आकर्ष राज 17, प्रतीक सिन्हा नाबाद 25; निखिल राज 2/29, सिद्धांत सिंह 2/33। ए.के. क्रिकेट अकादमी : 15 ओवर में 37 रन ऑल आउट, ईशान 10, प्रतीक सिन्हा 5/11, आदर्श 2/7, राहुल 2/3
22 यार्ड्स ने हासिल की जीत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 यार्ड्स की टीम 18.5 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से विश्वजीत ने 22 रन और सुमित कुमार ने 23 रन बनाए। उज्जवल यादव (11) और अविनाश (11) ने उपयोगी योगदान दिया।
बिहार कैम्ब्रिज की ओर से पुष्कर सोनी और ओजैर ने 3-3 विकेट झटके जबकि आर्यन राज, आबिद और अभिषेक को 1-1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.3 ओवर में 91 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से प्रतिष (43), आर्यन राज (11 रन) और पुष्कर सोनी (10) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन अन्य बल्लेबाज योगदान नहीं दे सके।
22 यार्ड्स की ओर से गेंदबाजी में लक्की (4 ओवर, 2 मेडन, 2/21), सुमित कुमार (4 ओवर, 2/4), अविनाश कुमार (4 ओवर, 2/20) और उज्जवल यादव (2.3 ओवर, 2/13) ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अविनाश कुमार को उनके हरफनमौला प्रदर्शन 11 रन और 2 विकेट) के लिए चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
22 यार्ड्स: 108/10 (18.5 ओवर, विश्वजीत 22, सुमित कुमार 23; पुष्कर सोनी 3/25, ओजैर 3/14। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी: 91/10 (19.3 ओवर, प्रतिष 43, पुष्कर सोनी 10; लक्की 2/4, सुमित कुमार 2/29, अविनाश 2/20, उज्जवल यादव 2/13)


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


