पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर स्थित सीएबी ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को खिलाड़ियों के लिए दिन खास बन गया, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अचानक मैदान पर पहुँच गए।
तेजस्वी यादव के आगमन से छोटे क्रिकेटरों में उत्साह दोगुना हो गया। खिलाड़ियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद तेजस्वी यादव खुद बल्ला उठाकर नेट प्रैक्टिस में उतर गए और युवाओं की गेंदबाज़ी पर शानदार चौके-छक्के लगाए।
अमीकर दयाल ने तेजस्वी यादव का किया स्वागत
इस दौरान सीएबी के निदेशक और बिहार टीम के पूर्व कप्तान अमीकर दयाल ने तेजस्वी यादव का स्वागत करते हुए कहा कि, “मैदान पर आज तेजस्वी में एक राजनेता नहीं, बल्कि पुराने दिनों वाला क्रिकेटर नजर आया। वह आज भी खेल को उसी जुनून के साथ जीते हैं।”
वहीं, सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने कहा कि, “चुनावी व्यस्तता के बीच तेजस्वी यादव का ग्राउंड पर आना और बल्ला थामकर खेलना यह साबित करता है कि राजनीति के बाद भी उनके भीतर का क्रिकेटर अब भी जीवित है।”
तेजस्वी यादव ने मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें खेल में निरंतर मेहनत और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी। उनके इस अंदाज़ ने न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि उपस्थित दर्शकों का भी दिल जीत लिया।