पटना: 50वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बिहार बॉयज टीम का विजयी अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। अपने दूसरे मुकाबले में बिहार ने ओडिशा को 59-39 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल की राह आसान कर ली।
मैच की शुरुआत से ही बिहार टीम ने बढ़त बना ली थी। खिलाड़ियों ने मजबूत डिफेंस, सटीक पासिंग और आक्रामक आक्रमण का प्रदर्शन किया। बेहतरीन रिबाउंड और प्रभावशाली शूटिंग ने टीम को 20 अंकों की शानदार जीत दिलाई।
बिहार टीम का शानदार प्रदर्शन
आदित्य राणा, आयुष सिंह, सम्मान गुप्ता, अनुराग कुमार, आकाश कुमार, नैतिक कुमार, देव राज, करण कुमार, युवराज कुमार, उत्कर्ष वर्धन, अथर्व शेखर और उत्पल कांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 बास्केट करने में कामयाब रहे। इस दौरान कोच फैजान खान का खिलाड़ियों को पूरा सपोर्ट मिला।
बिहार का अगला मुकाबला 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ से होगा। टीम का लक्ष्य लगातार तीसरी जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करना है। टीम की लगातार सफलताओं पर बिहार बास्केटबॉल संघ की सचिव रेखा कुमारी सहित सुशील कुमार, विनय कुमार, सरवर अली, धीरज कुमार, अभिजीत कुमार और विष्णु कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे के लिए शुभकामनाएँ दीं।