पटना, 13 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैचों में एसपीसीए और ईशान क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। एसपीसीए ने एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर को 5 विकेट से जबकि ईशान क्रिकेट एकेडमी ने डोनी पोलो को 10 रन से पराजित किया।
पहला मैच
एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर ने निर्धारित 20.5 ओवर में 111 रन बनाए। टीम की ओर से इराज सिहा (35 रन) और अक्षय राज (10 रन) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अतिरिक्त के सहारे 49 रन बने।
एसपीसीए के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। दिवाकर चौहान ने 3 विकेट, शान गोस्वामी, हिमांशु कुमार और आयुष कुमार ने 2-2 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए SPCA ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से शान गोस्वामी ने शानदार नाबाद 74 रन (13 चौके, 1 छक्का) की पारी खेली। हिमांशु कुमार ने नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। अमन राज ने भी 15 रन का योगदान दिया। एसपीएस के गेंदबाजों में रितविक, आरव चौधरी और अमृत राज ने 1-1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के शान गोस्वामी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर: एसपीएस क्रिकेट कोचिंग सेंटर: 111 (20.5 ओवर) — इराज सिहा 35, अक्षय राज 10; दिवाकर चौहान 3/15, शान गोस्वामी 2/26, हिमांशु कुमार 2/22, आयुष कुमार 2/14! एसपीएसए : 112/5 (18.3 ओवर) शान गोस्वामी नाबाद 74, हिमांशु कुमार नाबाद 13 अमन राज 15, आरव चौधरी 1/18, अमृत राज 1/20
दूसरा मैच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इशान किशन क्रिकेट अकादमी ने 21 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन बनाए। टीम के लिए आदित्य राज ने 36 गेंदों में 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, वहीं अस्तित्व चंद्रा ने 10 और हर्ष वर्धन चौधरी ने 15 रन जोड़े। अतिरिक्त रन भी अहम रहे, टीम के खाते में 32 रन आए। डोनी पोलो की ओर से आशीष कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए और सिर्फ 26 रन खर्च किए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डोनी पोलो ने अच्छी कोशिश की, लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और 21 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन ही बना सकी। युवराज ने 22, आशीष कुमार ने 13, रुनित शीना ने नाबाद 24, सक्षम ने 22 रन बनाये। इशान किशन एकेडमी की ओर से शिवम ने 4 विकेट लिए और अंशुमान कुमार ने 2 विकेट झटके। शिवम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में नौ विकेट पर 119 रन, आदित्य राज 34, अस्तित्व चंद्रा 10, हर्षवर्धन चौधरी 15, अतिरिक्त 32, आशीष कुमार 4/26, रुनित सीना 3/4, सुभाष 1/2, अंकुश 1/2 ! डोनी पोलो : 21 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन, युवराज 22, आशीष कुमार 13, रुनित सीना नाबाद 24, सक्षम 22, अतिरिक्त 20, अंशुमान कुमार 2/16, विराट वैभव 1/28, अमन कुमार 1/12, शिवम 4/23