Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 में बिहार क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन विशेष रहा, जब बिहार के युवा क्रिकेटर सचिन कुमार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। मैच से पूर्व बिहार रणजी टीम के उपकप्तान वैभव सूर्यवंशी ने सचिन कुमार को डेब्यू कैप प्रदान की। इस अवसर पर टीम के सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
सचिन कुमार को बॉलर ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। वे ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं और निचले क्रम में बल्लेबाजी की क्षमता भी रखते हैं। अपने पहले ही मैच के पहले दिन की खेल सम्पति तक उन्होंने नियंत्रित गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 9 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उनके इस प्रदर्शन ने टीम प्रबंधन और साथी खिलाड़ियों को प्रभावित किया है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सचिन कुमार को रणजी ट्रॉफी में पदार्पण के लिए शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बीसीए का मानना है कि राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए यह प्रेरणादायक क्षण है, जो निरंतर मेहनत और समर्पण से अपनी जगह बना रहे हैं।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सचिन कुमार को रणजी ट्रॉफी में पदार्पण के लिए शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बीसीए का मानना है कि राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए यह प्रेरणादायक क्षण है, जो निरंतर मेहनत और समर्पण से अपनी जगह बना रहे हैं।
ऐसा रहा पहले दिन के खेल का हाल
बिहार का मुकाबला मणिपुर से गोकुलभाई सोमाभाई पटेल स्टेडियम, नाडियाद में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मणिपुर ने 90 ओवर में 5 विकेट पर 300 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और शुरुआती झटकों के बाद उनकी बल्लेबाजी ने संतुलन कायम रखा। मणिपुर की ओर से परियोजित के. ने प्रभावी बल्लेबाजी करते हुए 174 गेंदों में 20 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 134 रन बनाए।
उनके साथ ऐ. एल. बशीद 31 रन बनाकर नाबाद हैं। अन्य बल्लेबाजों में उल्लेन्याई ख्वाइराकपाम ने 42 रन, रोनाल्डो एम. ने 41 रन और जॉनसन ने भी 41 रन का योगदान दिया। बिहार की ओर से गेंदबाजी में अमोद यादव ने 15 ओवर में 5 मेडन और 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं सचिन कुमार ने 9 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट चटकाए। दोनों गेंदबाजों ने शुरुआती सत्र में टीम को महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाईं।
 
								
 
				 
															



 
                                                       
                                                       
                                                      