Ranji Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 का बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मोईन-उल-हक़ स्टेडियम, पटना में खेला जा रहा है। दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के सामने 343 रनों की बढ़त बना ली है।
अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन टीम 32.3 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
आयुष लोहारूका ने जड़ा दोहरा शतक
पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी बिहार टीम ने 52 ओवर में 2 विकेट पर 282 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पारी को 116.3 ओवर में 9 विकेट पर 542 रन तक पहुंचाया। बिहार की बल्लेबाजी में आयुष लोहारूका ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 247 गेंदों पर 37 चौके और 1 छक्का की मदद से 226 रनों की पारी खेली।
उनके अलावा साकिबूल गनी ने 86 गेंदों पर 6 चौकों से 59 रन, बीपीन सौरभ ने 78 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों से 52 रन, सचिन कुमार सिंह ने 92 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के से 75 रन बनाए। प्रताप ने 24 रन, अमोद यादव और नवाज़ ने 2-2 रन का योगदान दिया जबकि हिमांशु सिंह 24 रन बनाकर नाबाद रहे।
अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए नींया ने 14 ओवर में 119 रन देकर 1 विकेट, डोल ने 21 ओवर में 3 मेडन सहित 66 रन देकर 1 विकेट, अभिनव सिंह ने 17 ओवर में 1 मेडन सहित 75 रन देकर 1 विकेट, टेची नेरी ने 15 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट, टंर मोहित ने 20 ओवर में 3 मेडन सहित 76 रन देकर 1 विकेट और डोरिया ने 11.3 ओवर में 1 मेडन सहित 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश की अच्छी शुरुआत
दूसरे दिन के खेल में अरुणाचल प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। दूसरे दिन की समाप्ति तक अरुणाचल प्रदेश ने 25 ओवर में 3 विकेट पर 94 रन बनाए हैं। बिहार की ओर से गेंदबाजी में साकिब हुसैन ने 5 ओवर में 2 मेडन देकर 15 रन पर 1 विकेट और हिमांशु सिंह ने 7 ओवर में 2 मेडन देकर 20 रन पर 1 विकेट हासिल किया है।
इस मुकाबले में बीसीसीआई रेफरी परिमल कमलाकार हेडऊ हैं, जबकि ऑन-फील्ड अंपायर के रूप में राजेश सिंह टिमने और प्रकाश कुमार जिम्मेदारी निभा रहे हैं।