Ranji Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 के आगामी मुकाबले के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। चयन समिति की बैठक के बाद जारी सूची के अनुसार सकीबुल गनी को टीम का कप्तान और वैभव सूर्यवंशी को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
इस मुकाबले के लिए चयनित खिलाड़ियों में अर्णव किशोर, आयुष लोहारुका, बिपिन सौरभ, कुमार रजनीश, अमोद यादव, साकिब हुसैन, वचस्पति, शुभम रॉय, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार, खालिद आलम, पियूष कुमार सिंह, मंगल महरोर और मलय राज को शामिल किया गया हैं।
टीम के हेड कोच विनय सामंत, सहायक कोच कुमार मृदुल, फिजियोथेरेपिस्ट हेमेन्दु कुमार सिंह और एसएंडसी कोच गोपाल कुमार होंगे। टीम मैनेजर की जिम्मेदारी बीसीए द्वारा नियुक्त नंदन कुमार सिंह को दी गई है।
टीम चयन बीसीए की पुरुष सीनियर चयन समिति चेतन शर्मा, हरविंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, विष्णु शंकर और अनंत प्रकाश की उपस्थिति में किया गया।
बिहार की रणजी टीम अपना अगला मुकाबला प्लेट ग्रुप में मेघालय के खिलाफ 1 नवंबर से पटना स्थित मोईन-उल-हक़ स्टेडियम में खेलेगी। बीसीए ने टीम को आगामी मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से बिहार क्रिकेट को मजबूती प्रदान करेंगे।






