Ranji Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 में बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मोइन-उल-हक स्टेडियम, पटना में खेला जा रहा है। पहले दिन के खेल समाप्ति तक बिहार ने 178 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। पहले दिन का खेल पूरी तरह बिहार के नाम रहा।
अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन बिहार के गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन के आगे उनकी पारी 32.3 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी में सिद्धार्थ बालोदी ने 43 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन, अभिनव सिंह ने 28 गेंदों में 2 चौकों के साथ 14 रन, डोरिया ने 34 गेंदों में 2 चौके लगाकर 13 रन और कमशा यंगफो ने 35 गेंदों में 1 चौका लगाकर 13 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
साकिब का छक्का
बिहार की गेंदबाजी प्रभावी रही। साकिब हुसैन ने शानदार लय में गेंदबाजी करते हुए 11.3 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। अमोद यादव ने 9 ओवर में 2 मेडन और 21 रन देकर 2 विकेट, नवाज़ ने 9 ओवर में 2 मेडन और 25 रन देकर 1 विकेट तथा सचिन कुमार सिंह ने 3 ओवर में 1 मेडन और 7 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
आयुष की नाबाद शतकीय पारी
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम ने मजबूत शुरुआत की और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 52 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिए। बल्लेबाजी में उपकप्तान वैभव सूर्यवंशी ने 5 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाए, जबकि अर्णव किशोर ने 70 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के साथ 52 रन की पारी खेली। मुख्य आकर्षण रहे आयुष लोहारूका, जिन्होंने 163 गेंदों पर 26 चौके और 1 छक्का लगाकर 155 रन की प्रभावी पारी खेली। कप्तान साकिबुल गनी 74 गेंदों में 6 चौके लगाकर 56 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं।
अरुणाचल प्रदेश की गेंदबाजी में नींया ने 8 ओवर में 76 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि डोल ने 10 ओवर में 2 मेडन और 26 रन खर्च किए। लाइमरा डाबी ने 13 ओवर में 2 मेडन के साथ 53 रन दिए, अभिनव सिंह ने 7 ओवर में 47 रन, टेची नेरी ने 3 ओवर में 22 रन, टंर मोहित ने 7 ओवर में 35 रन और डोरिया ने 4 ओवर में 20 रन दिए।
इस मुकाबले में बीसीसीआई रेफरी परिमल कमलाकार हेडऊ हैं, जबकि मैदान पर अंपायर की भूमिका में राजेश सिंह टिमने और प्रकाश कुमार जी हैं।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


