पटना, 11 अक्टूबर: लक्ष्य क्रिकेट क्लब पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में लक्ष्य क्रिकेट क्लब ने एलबीएस क्लब को 5 विकेट से हराया।
स्थानीय अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी पर खेले गए मैच में पहले खेलते हुए एलबीएस सीसी ने 28.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 66 रन बनाये। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहला तीन विकेट मात्र 32 रन पर गिर गए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन अमन (22 रन, 29 गेंद, 4 चौके) ने बनाए।
इसके अलावा शक्ति (9 रन, 46 गेंद) और सचिन (10 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंचे। लक्ष्य क्रिकेट क्लब की ओर से प्रियांशु ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 6 रन देकर 5 विकेट झटके। मनीष (1/14) और हर्षवर्धन (1/13) ने उनका अच्छा साथ दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्य क्रिकेट क्लब की शुरुआत भी धीमी रही, लेकिन रुद्र ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए 64 गेंदों पर 24 रन (3 चौके) बनाए। अंत में शुभम (12 नाबाद) और मंजीत (7 नाबाद) ने टीम को 25.3 ओवर में 67/5 पर जीत दिला दी। एलबीएस की ओर से अमित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि आदित्य शाये और अभिनव को 1-1 सफलता मिली।
संक्षिप्त स्कोर
एलबीएस सीसी : 28.2 ओवर में 66 रन पर ऑल आउट, अमन 22, शक्ति 9, सचिन 10, अतिरिक्त 13,प्रियांशु 5/6, हर्षवर्धन 1/13, मनीष 1/14। लक्ष्य क्रिकेट क्लब : 25.3 ओवर में 5 विकेट पर 67 रन, रुद्रा 24, शुभम 12, अतिरिक्त 7, अमित 2/15, आदित्य 1/14, अभिनव 1/13