पटना: स्थानीय पटना के एक मैदान में पटना क्रिकेट अकादमी और करुणा क्रिकेट अकादमी के बीच एक मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में करुणा क्रिकेट अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित ओवरों में 173 रन बनाए। टीम की ओर से सनी, समीर वारसी और देवनजीत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। सनी ने 35 गेंदों में 25 रन, समीर वारसी ने 31 गेंदों में 35 रन और देवनजीत ने 64 गेंदों में 75 रन की धमाकेदार पारी खेली।
करुणा क्रिकेट अकादमी की ओर से पंड्या, सचिन और लक्ष्मी ने उम्दा गेंदबाजी की। पंड्या ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि लक्ष्मी ने 5 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं सचिन ने भी 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी करुणा क्रिकेट अकादमी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। टीम की ओर से आरभ ने 40 गेंदों में 63 रन, शुभम ने 52 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए। करुणा क्रिकेट अकादमी की यह जीत टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हुई।