पटना, 12 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर रविवार को विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए मुकाबले में आईडब्ल्यूएस पर मेजबान सीएबी की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की.
आईडब्ल्यूएस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम के गेंदबाजों के आगे आईडब्ल्यूएस का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत हुआ। उपरी क्रम के सभी बल्लेबाज दोहरे अंक में प्रवेश नहीं कर सकें। आईडब्ल्यूएस की ओर से मोहन सिंह ने 17 और अमित क्रिकेट ने नाबाद 18 रन बना सके। पूरी टीम 21 ओवर में विकेट प 82 रन ही बना सकी।
जवाब में खेलने उतरी सीएबी की टीम ने लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के 8.5 ओवर में हासिल कर लिया। सीएबी के लिए कप्तान आर्यन सिन्हा व श्रेष्ठ सुमन ने नाबाद 24—24 रन बनाए। विजेता टीम के कप्तान आर्यन सिन्हा को सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
आईडब्ल्यूएस : 21 ओवर में आठ विकेट पर 82 रन, मोहन सिंह 17, अमन क्रिकेट नाबाद 18, अतिरिक्त 35, विकेट— आर्यन सिन्हा 1/25, दक्ष राज 2/05, हर्षित 1/06, शुभम 1/08, राहुल कुमार 1/23। सीएबी: 8.5 ओवर में बिना नुकसान के 83 रन, आर्यन सिन्हा नाबाद 24, श्रेष्ठ सुमन 24, अतिरिक्त 35.