पटना, 11 अक्टूबर। विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के तहत शनिवार को खेले गए मुकाबले में बीआईओएस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से पराजित किया। यह मुकाबला क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर 21-21 ओवरों का खेला जा रहा है।
सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी की पारी
टॉस जीतकर सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट खोकर 108 रन बनाये। कप्तान आदर्श राज ने सबसे तेज़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 40 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं समर आनंद ने 45 गेंदों पर 10 रन की काफी धीमी पारी खेली। टीम के बाकी बल्लेबाजी फ्लॉप रहे। अतिरिक्त के सहारे 23 रन बने। आर्यन और आर्यन कुमार ने 2-2 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बीआईओसी की जीत
102 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बीआईओसी की शुरुआत साधारण रही, लेकिन मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से खेल दिखाया। कप्तान व विकेटकीपर प्रियांशु कुमार ने शानदार 30 रन (5 चौके) बनाए, जबकि हिमांशु ने 32 गेंदों में 19 रन का योगदान दिया। अंत में अमन (18 नाबाद) और स्वस्तिक (14 नाबाद) ने मिलकर टीम को 20.2 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी की ओर से आदर्श राज ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 4.2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि रियांश राज ने भी 2 विकेट झटके। अमन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ग्राउंड पर पहुंच कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कुछ देर तक क्रिकेट का अभ्यास भी किया।
संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 7 विकेट पर 108 रन, समर आनंद 10, आदर्श राज 56, अतिरिक्त 23, कुंदन 1/4, अमन 1/24, आर्यन 2/17, आर्यन कुमार 2/19.
बीआईओएस : 20.2 ओवर में 5 विकेट पर 109 रन, हिमांशु 19, प्रियांशु कुमार 30, अमन नाबाद 18, स्वास्तिक नाबाद 14, अतिरिक्त 26, आदर्श राज 2/20, रियांश राज 2/22, शशांक शेखर 1/19