पटना: बिहार बास्केटबॉल संघ की ओर से चयनित अंडर-14 लड़के और लड़कियों की 12-12 सदस्यीय टीमें रविवार को 50वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए देहरादून रवाना हुईं। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 2 से 7 अक्टूबर तक आयोजित होगी, जिसमें देशभर से टीमें हिस्सा लेंगी।
लड़कों की टीम
कारण कुमार, उत्पल कांत, अथर्व शेखर, नैतिक कुमार, देव राज, अनुराग कुमार, आयुष सिंह, सम्मान गुप्ता, आकाश कुमार, युवराज कुमार, आदित्य राणा और उत्कर्ष वर्धन। टीम कोच: मो. फैजान खान।
लड़कियों की टीम
अवंतिका, हिमांशी, नदिया, सृष्टि, मिताली, आयुषी कुमारी, आयुषी शर्मा, जाह्नवी, मैत्री, सानवी, डॉली और एलिशा राज। टीम कोच: रंजन कुमार एवं तनवी राज
टीम को हरी झंडी दिखाते हुए बिहार बास्केटबॉल संघ की सचिव रेखा कुमारी सहित सुशील कुमार, विनय कुमार, सरवर अली, धीरज कुमार और अभिजीत यादव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और राज्य का नाम रोशन करने की अपील की। संघ ने विश्वास जताया कि बिहार की युवा टीमें इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल करेंगी।