पटना। आगामी 32वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला अमेच्योर सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिहार की पुरुष और महिला टीमों की घोषणा कर दी गई है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 11 से 13 अक्टूबर 2025 तक पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी बिहार सर्कल कबड्डी एसोसिएशन की संयुक्त सचिव श्रीमती मिताली मित्रा ने दी।
पुरुष टीम:
अमरजीत (कप्तान), प्रतीक राज (उपकप्तान), सन्नी साह, सुजीत कुमार, सुनील कुमार, मनीष कुमार, मिथुन घोष, वेद प्रकाश तिवारी, मिथुन कुमार, विकास कुमार, अमितेश कुमार, असद सलाम, शिवराम महतो, विक्रम कुमार, अमीनंदन कश्यप, ज्योति कुमार सिंह और अमित सिंह।
महिला टीम:
सुषमा कुमारी (कप्तान), पल्लवी सिंह (उपकप्तान), सीमा कुमारी, निशा कुमारी, नूतन कुमारी, शिवानी कुमारी, प्रीति कुमारी, स्नेहा तलुजा, पूजा कुमारी, नीलू कुमारी, सुरुचि कुमारी और कशिश कुमारी।
संयुक्त सचिव मिताली मित्रा ने बताया कि दोनों टीमें प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार हैं और खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार बिहार की टीमें शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेंगी।