पटना: बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीनू मांकड़ ट्रॉफी में बिहार की शुरुआत हार के साथ हुई। बिहार को पहले मुकाबले में बंगाल से हार का सामना करना पड़ा। बिहार को 44 रनों से हार मिली। बिहार का अब अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को हरियाणा के खिलाफ खेला जाएगा।
वीनू मांकड़ ट्रॉफी का पहला मुकाबला आज बिहार और बंगाल के बीच सीएपी ग्राउंड 4, पुडुचेरी में खेला गया। बिहार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 259 रन बनाए।
बल्लेबाजी में अंकित चट्टर्जी ने 57 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 55 रन बनाए, जबकि आदित्य रॉय ने 92 गेंदों में 3 चौका लगाकर 54 रन का योगदान दिया। कप्तान चंद्रहस दास ने 24, अग्निश्वर दास ने 27, सायन पॉल ने 39 और आशुतोष कुमार ने 35 रन जोड़े। बिहार की गेंदबाजी में रिंकल तिवारी ने 10 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट लिए। आदर्श राज ने 9 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट, वैभव ने 9 ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट और सत्यम कुमार ने 55 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार की टीम 47.2 ओवर में 216 रन बना कर ऑल आउट हो गई। आर्यन सिंह ने 91 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 64 रन बनाए, जबकि कप्तान मोहम्मद आलम ने 31 और तौफीक ने 40 रन का योगदान दिया। इसके अलावा प्रीतम राज ने 12 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अपना खास योगदान नहीं दे पाया।
बंगाल की ओर से अगस्तया शुक्ला ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 9.2 ओवर में 1 मेडन के साथ 34 रन देकर 4 विकेट लिए। रोहित कुमार दास ने 7 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट और आशुतोष कुमार ने 9 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट चटकाए।