पटना: बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीनू मांकड़ ट्रॉफी में बिहार की शुरुआत हार के साथ हुई। बिहार को पहले मुकाबले में बंगाल से हार का सामना करना पड़ा। बिहार को 44 रनों से हार मिली। बिहार का अब अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को हरियाणा के खिलाफ खेला जाएगा।
वीनू मांकड़ ट्रॉफी का पहला मुकाबला आज बिहार और बंगाल के बीच सीएपी ग्राउंड 4, पुडुचेरी में खेला गया। बिहार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 259 रन बनाए।
बल्लेबाजी में अंकित चट्टर्जी ने 57 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 55 रन बनाए, जबकि आदित्य रॉय ने 92 गेंदों में 3 चौका लगाकर 54 रन का योगदान दिया। कप्तान चंद्रहस दास ने 24, अग्निश्वर दास ने 27, सायन पॉल ने 39 और आशुतोष कुमार ने 35 रन जोड़े। बिहार की गेंदबाजी में रिंकल तिवारी ने 10 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट लिए। आदर्श राज ने 9 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट, वैभव ने 9 ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट और सत्यम कुमार ने 55 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार की टीम 47.2 ओवर में 216 रन बना कर ऑल आउट हो गई। आर्यन सिंह ने 91 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 64 रन बनाए, जबकि कप्तान मोहम्मद आलम ने 31 और तौफीक ने 40 रन का योगदान दिया। इसके अलावा प्रीतम राज ने 12 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अपना खास योगदान नहीं दे पाया।
बंगाल की ओर से अगस्तया शुक्ला ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 9.2 ओवर में 1 मेडन के साथ 34 रन देकर 4 विकेट लिए। रोहित कुमार दास ने 7 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट और आशुतोष कुमार ने 9 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट चटकाए।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


