पटना: बिहार क्रिकेट संघ (BCA) में टीम चयन प्रक्रिया को लेकर उठे विवादों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लोकपाल एवं सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एल. नागेश्वर राव ने टीम चयन पर रोक लगा दी है।
बीसीए के खिलाफ यह मामला रणजी खिलाड़ी यशस्वी ऋषभ, क्रिकेटर प्रतीक कुमार सिंह और शिकायतकर्ता आदित्य वर्मा समेत अन्य द्वारा उठाया गया था। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि टीम चयन में गंभीर अनियमितताएँ हो रही हैं। इसमें बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों को फर्जी पते और दस्तावेज़ों के आधार पर शामिल करना, योग्य खिलाड़ियों की अनदेखी करना और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी जैसी गड़बड़ियाँ शामिल हैं।
लोकपाल ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद बीसीए को निर्देश दिया है कि वह इन शिकायतों पर अपना जवाब दाखिल करे। साथ ही टीम चयन प्रक्रिया को फिलहाल रोकते हुए मामले की अगली सुनवाई 9 अक्टूबर की शाम 6 बजे वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये तय की गई है।
गौरतलब है कि बीसीए की चयन समिति के गठन और कार्यप्रणाली को लेकर पिछले साल भी पटना हाईकोर्ट ने सवाल उठाए थे। इस बार भी लोकपाल के समक्ष पाँच अलग-अलग शिकायतों पर सुनवाई जारी है।